छत्तीसगढ़न्यूज़सामाजिक

लायंस क्लब के द्वारा विधायक कार्यालय में आठवां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*लायंस क्लब बेमेतरा के द्वारा विधायक कार्यालय में आठवां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया: अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा*
बेमेतरा ==इस अवसर पर लायंस क्लब के द्वारा 61 महिलाओं को नारी शक्ति समान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की मुख्य तिथि जिला चिकित्सालय मैं सिविल सर्जन  वंदना भेले रही तथा अध्यक्षता लायंस क्लब की अध्यक्ष सुरेंद्र छाबडा ने कीया कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए लायंस क्लब के सचिव डॉ विनय ताम्रकार में कहा कि बेमेतरा शहर में लायंस क्लब द्वारा अनेकों समाजिक कार्यों में योगदान किया जाता रहा है शिक्षा की क्षेत्र में जिला चिकित्सालय में किडनी डायलिसिस मशीन स्थापना लायंस क्लब बेमेतरा सिटी के द्वारा किया गया है ऐसे अनेकों कार्य हैं जो लायंस क्लब द्वारा किया जाता रहा है लायन क्लब आज नारी शक्ति को सम्मानित करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं कार्यक्रम को लायंस क्लब के उपाध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने संबोधित किया साथ लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा ने अपने विचार रखे इस अवसर पर सुरेंद्र छाबड़ा ने महिला शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे है आज की नारी अबला नहीं है नारी आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं नारी शक्ति को सम्मानित करते हुए हम सब गौरवान्वित हो रहे हैं
       कार्यक्रम का संचालन दिनेश गौतम ने किया इस अवसर पर सम्मानित शिक्षिका आंचल वर्मा ज्योति बनाफर शालिनी दुबे सुषमा शर्मा तथा जिला चिकित्सालय में पदस्थ अनिता बाघमार ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सामाजिक सेवा क्षेत्र से रश्मि ताम्रकार वर्षा गौतम कमला साहू जनता साहू शिक्षा सेवा क्षेत्र में भावना वाघमारे आंचल वर्मा शालिनी दुबे ज्योति बनाकर सुषमा शर्मा चिकित्सा सेवा क्षेत्र में डॉ वंदना भेले डॉक्टर सोनी रत्नाकर डॉ प्रज्ञा शाह स्टाफ नर्स में आरती दत्ता संजू यादव अनीता बाघमार होलिका बाई मानिकपुरी शर्मिला वर्मा सुनीता मानिकपुरी महिला एवं बाल विकास सेवा क्षेत्र से कनक मणि पटेल हेमलता मानिकपुरी रमा श्रीवास गोमती तंबोली सरिता देवांगन खेलकूद के क्षेत्र में कुमारी अंजलि साहू राजेश्वरी जोशी मंजू यादव पूजा साहू पूजा शर्मा पुलिस विभाग सेवा क्षेत्र से बाल मति नायक वर्षा चौबे पूनम ठाकुर नंदनी यादव रेखा मंडावी अधिवक्ता व्यवसाय क्षेत्र से सलमा शरीफ दुर्गा साहू रजनी पांडे माधवी राजपूत जनपद पंचायत बेमेतरा सेवा क्षेत्र से रुकमणी सोनी भावना शर्मा मितानिन सेवा क्षेत्र से वर्षा शर्मा भारतीय ठाकुर कल्याणी सेन किशन निषाद नगर पालिका परिषद बेमेतरा में सेवा क्षेत्र से पुष्पा देवांगन सुषमा पारदी सती साहू इंद्राणी साहू मध्यान भोजन संचालन सेवा क्षेत्र से ज्योति पांडे मीणा मानिकपुरी मीना तिवारी दुर्गा मानिकपुरी मीना भट्ट ममता मिश्रा जेल विभाग से कुमारी दीक्षा अंगारे रश्मि नामदेव को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन लायन दिनेश पटेल ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button