UP Election Result 2022 Live Updates: आएगी भाजपा ही…UP में भाजपा बहुमत से काफी आगे, सपा हुई हाफ

UP Chunav: भाजपा 200 और सपा 89 सीट पर आगे

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिए हो रही मतगणना के शुरुआती ढाई घंटे के दौरान 320 सीटों के रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 200 और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी (सपा) ने 89 सीटों पर बढ़त बना ली है। चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 320 सीटों के शुरुआती रुझान में 200 सीट पर भाजपा और 89 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे होने के अलावा भाजपा की सहयोगी दल अपना दल (एस) 08 एवं निषाद पार्टी 04 सीट पर और सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 06 एवं सुभासपा एक 02 पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस 03 और बसपा 05 सीट पर आगे चल रही है।

UP Election Result: बिजनौर सीट के रुझान

जिला बिजनौर : कुल आठ विधानसभा क्षेत्र 

1- बिजनौर विधानभा
सुचि चौधरी, भाजपा प्रत्‍याशी बिजनौर  वोट 13440
नीरज चौधरी, गठबंधन से रालोद प्रत्‍याशी बिजनौर वोट 9704
रुचि वीर बसपा 6735

2-नहटौर
ओमकुमार, भाजपा प्रत्याशी  16929
मुंशीराम पाल, गठबंधन से रालोद प्रत्‍याशी नहटौर 12898

3-चांदपुर
स्‍वामी ओमवेश, गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी चांदपुर 11545
कमलेश सैनी, भाजपा प्रत्‍याशी चांदपुर 13757

4-बढ़ापुर
कपिल गुर्जर, गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी बढ़ापुर 5355
सुशांत सिंह, भाजपा प्रत्‍याशी बढ़ापुर 1701

5-नजीबाबाद
भारतेंद्र सिंह, भाजपा प्रत्‍याशी नजीबाबाद 4905
तसलीम अहमद, गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी नजीबाबाद 8580

6-धामपुर
अशोक राणा, भाजपा प्रत्‍याशी धामपुर 2696
नईमूल हसन, गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी धामपुर 3035
मूलचंद बसपा 2151

7-नूरपुर
सीपी सिंह, भाजपा प्रत्‍याशी नूरपुर 11010
राम अवतार सैनी, गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी नूरपुर 14039

8-नगीना
मनोज पारस, गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी नगीना 2930
डा. यशवंत सिंह, भाजपा प्रत्‍याशी नगीना 2345

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button