
होली की रात बैंक में बड़ी सेंधमारी का प्रयास जिला प्रशासन के फ्लैग मार्च से भी नहीं डरे चोर
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद। जिला मुख्यालय में होली की पूर्व संध्या पर कलेक्टर और एसपी की अगुवाई में बड़े लाव लश्कर के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि गुंडे, मवाली, चोर, उचक्के खोफजदा हो एवं आम जनता शांति से त्यौहार का लुफ्त उठा सके। फ्लैग मार्च के कुछ घण्टो बाद ही जिला मुख्यालय में सुरक्षा की पोल खुलकर सामने आ गई। बैंक में सेंधमारी की खबर सामने आई है।
चोरों के हौसले बुलंद
अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में गुंडे, मवाली और चोर उचक्कों के हौसले कितने बुलंद है। शायद ऐसे लोगो को जिले की कानून व्यवस्था बेहतर तरीक़े से मालूम है। वरना फ्लैग मार्च का इतना बड़ा लाव लश्कर देखकर कोई चोर इतनी जल्दी सेंधमारी करने की हिमाकत नही कर सकता।
बेखौफ होकर अंजाम देने की तैयारी
बतादें कि बीती रात जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी की कोशिश की गई। चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से की दीवार को सब्बल से तोड़ने का प्रयास किया। चोर कुछ हद तक बैंक की दीवार तोड़ने में सफल भी हुए लेकिन इसी बीच पड़ोस के एक युवक की आहट सुनकर चोर सब्बल और अपने चप्पल छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को ढूढ़ने में जुट गई। बड़ी वारदात तो डल गयी मगर कई ज्वलंत सवाल जरूर खड़े हो गए।
लगातार घटनाओं से सबक नही लिया
गौर करने वाली बात ये है कि जिले के बैंको में चोरी के प्रयास का यह कोई पहला मामला नही है। बल्कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं जिले के अलग-अलग हिस्सों में स्थित बैंको से आ चुकी है। सभी वारदातों में एक बात कॉमन पायी गयी। किसी भी बैंक में चौकीदार की कोई व्यवस्था कभी देखने को नही मिली।
बैंक प्रबंधन करता है मनमानी
ऐसा भी नही है कि इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने बैंक प्रबंधनों को चौकीदार की व्यवस्था करने के निर्देश ना दिए हो। मगर व्यवस्था हो नही पायी। इस खेल में माहिर चोर, उचक्के भी इस बात से भलीभांति वाकिफ होंगे। तभी उन्होंने फ्लैग मार्च के कुछ घण्टे बाद ही इतना बड़ा कदम उठाने की जहमत उठाई।
यह भी पढ़े :—होली में दामाद को गधे पर बिठाकर घुमाने की अनोखी परंपरा
हो सकता है चोर को मालूम हो कि सड़कों पर भले ही पुलिस प्रशासन का लाव लश्कर घूमकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे करने की कोशिश कर रहा है। मगर अंदरूनी तौर पर हालात कितने खोखले है।
क्या व्यवस्थाओं पर असर दिखेगा
घटना ने होली के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों में रंग में भंग डालने का काम किया है। जाहिर सी बात है कि घटना को लेकर जिम्मेदारों ने चिंतन शुरू कर दिया होगा। दिशा-निर्देश भी जारी किए होंगे। बैंको में चौकीदार रखने के निर्देश भी जरूर दिए होंगे। अब देखना ये होगा कि इस बार बैंको को सुरक्षा के लिहाज से क्या-क्या निर्देश दिए जाते है और बैंक प्रबंधन उन्हें अमल में लाने में कितनी गंभीरता दिखाता है।