
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद आकाशवाणी रायपुर की प्रसिद्ध लोकप्रिय गायिका श्रीमती ललिता शर्मा का निधन उनका गीत आकाशवाणी रायपुर से सुर सिंगार, आपमन के गीत, लोकरंजनी, माटी के गीत, चौपाल, युववाणी आदि कार्यक्रमों में प्रसारण होता है रेडियो श्रोताओं द्वारा उनके गीतों को बहुतायक में पसंद किया जाता है रेडियो पर उनकी गीतों की फरमाईस करते हैं श्रीमती ललिता शर्मा आकाशवाणी रायपुर से बहुत से गीत गाए हैं उनमें नदीया के तीर हे पुन्नी के रात है यह गीत लोकप्रिय रहा। रेडियो श्रोताओं और उद्घोषकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर से जिला गरियाबंद अध्यक्ष श्री योगेश्वर साहु, प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल देवांगन रायपुर, वरिष्ठ उद्घोषक श्री श्याम वर्मा, वरिष्ठ उद्घोषक श्री संजय पांडे, वरिष्ठ उद्घोषिका सुश्री सौम्या, रिजवी,कंपीर मोनिका जैन,बाबुलाल साहु, राजकुमार यादव, हरिश्चंद्र ताराक, अदालत दास वैष्णव,जीतु धुरु,महेश निषाद, हेमंत साहु,जानु साहु, आदि श्रोताओं ने श्रीमती ललिता शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।