
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ और दोषियों की हो सकती है गिरफ्तारी
रायगढ़। नगर की तेज तर्रार सक्रिय पार्षद संजना शर्मा आत्महत्या के करीब 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी शहर में कयासों का बाजार अभी भी गर्म है हालांकि पुलिस ने संजना शर्मा के सुसाइड नोट के आधार पर पत्रकार अमित पांडे को गिरफ्तार कर लिया है।
वही राजनीतिक गलियारों में भी अनेकों तरह के कयास लगाए जा रहे हैं की अमित पांडे के अलावा कुछ तो और है जिस पर पुलिस को जांच करनी चाहिए।
वही पुलिस की माने तो वो इस पूरे मामले में बारीकी से हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि संजना शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी।
जिसके बाद अमित पांडे और संजना शर्मा का मोबाइल जप्त कर लिया गया और डाटा खंगाला जा रहा है। इसके अलावा पुलिस के द्वारा विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आत्महत्या मामले के जांच में और तेजी आने की संभावना हैं। जांच में कुछ भी संदेहास्पद पाया गया तो और कइयों की गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर बारीकी से जांच कर रही है जल्द ही संजना शर्मा आत्महत्या मामले से पर्दा उठने की उम्मीद की जा रही है।














