
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से हाथियों के हमले की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। धमतरी में बीते चार दिनों में पांच लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद लोगों में जबरदस्त दहशत है। इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ में आए दिन हाथियों के हमले की छिटपुट खबरें आती है।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथियों के हमले से हो रही मौतों पर बयान दिया है। सीएम ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी हालत में जहां से हाथियों का दल निकल रहा है, वहां न जाए। लोगों की इस लापरवाही के चलते घटनाएं हो रही है।
बता दें कि धमतरी जिले में बीते कुछ दिनों से उड़ीसा से आए हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। पांच लोगों को कुचलकर मार डाला। वन विभाग के कर्मचारी हाथियों पर काबू करने में जुटी हुई है।