
पति से हुआ झगड़ा तो गर्भवती महिला ने खुद के पेट में घोंपा चाकू, इलाज के दौरान मौत
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक 6 माह की गर्भवती महिला ने खुद के पेट में चाकू घोंप लिया. महिला ने पति के साथ हुए झगड़े के बाद यह कदम उठाया है. मामला सोमवार का बताया जा रहा है. चाकू घोंपने के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मामला कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शिव प्रसाद शाह बुधवारी बस्ती के कुआंभट्ठा इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहता था. बताया जा रहा है वह अपनी पत्नी ममता शाह पर चरित्र शंका करता था.
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ करता था. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद महिला ने ये कदम उठाया है. महिला के पति शिव ने पुलिस को बताया था कि झगड़े के बाद ममता ने खुद पर चाकू से वार किया था. उसने एक बार नहीं कई बार खुद को चाकू से मारा था. जिसके बाद मैंने उसे रात को ही अस्पताल में भर्ती कराया था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल ने इस बात की जानकारी अब पुलिस को दी है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अब पति से इस केस में और पूछताछ करेगी. इस मामले में पुलिस को पहले से ही उसके पति पर शक है. बताया यह भी गया है कि महिला के परिजन गुजरात में रहते हैं. अब उनके आने के बाद ही शव का पीएम किया जाएगा. इधर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के बारे में पूरी तरह खुलासा हो पाएगा.
पति का दावा बचाने के दौरान हाथों में आई चोट
बता दें कि महिला के पति का यह दावा है कि उसकी पत्नी ने खुद ही चाकू से कई वार किए. मृतक महिला के पति शिव ने पुलिस को बताया कि चाकू मारते समय मैंने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन उसने मेरी नहीं सुनी. साथ ही शिव का दावा है कि बचाव के समय उसके हाथ में चोटें आईं हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही मृतक महिला के पति से भी पूछताछ की जा रही है. चरित्रशंका को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था.