
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–4.6.22
छत्तीसगढ़ निखिल भारत बंग समन्वयक समिति पखांजूर द्वारा आज जन चौपाल में उक्त मांग रखी जायेगी…
पखांजुर…
बंग समाज की नमःशुद्र पौण्ड्र क्षत्रिय राजवंशी , कापाली जाति का अनुसूचित जाति के मान्यता देने बाबत निवेदन है कि छग में करीब 16-17 लाख बंगाली 60-62 वर्षा से निवासरत है जिसमें नमःशुद्र , पौण्ड्र क्षत्रिय राजवंशी कापली जाति का 95 % लोग रहते हैं । भारी मेहनत से कम संसाधन कम भूमि खेती किसानी कर जीवन यापन कर रहा है जाति मान्यता छ . ग . नही होने के कारण शासकीय अन्य लाभ नहीं मिल रहा है । तथा शिक्षा में पिछड़ा हुआ है । भारत के दिल्ली , उडिसा , पश्चिम बंगाल , मनिपुर , त्रिपुरा , बिहार , हिमाचल , गोवा आदि राज्य नमःशुद्ध पौण्ड्र क्षत्रिय , कापाली , राजवंशी जाति का अनुसूचित जाति के मान्यता दिया जाता है । समय – समय पर भारत सरकार के नोटिफिकेशन भी मान्यता देने हेतु जारी हुआ एवं निरन्तर निखिल भारत बंग समन्यक समिति अन्य समिति के द्वारा मांग करते रहा । 2015 को रायपुर में एक विशाल जन आन्दोलन भी किया गया था सोमाग्य बस आपके द्वारा भी मंच में घोषणा किया गया था कि कांग्रेस के सरकार आने पर आपके जायज मांग का तूरन्त मान्यता दिया जायेगा चुनाव के समय राहुल गांधी के द्वारा पखांजूर आगमन होकर प्रचार मंच से भी घोषणा किया गया था कि सरकार बनने पर नमःशद्र पौण्ड क्षत्रिय राजवंशी , कापली जाति का अनुसूचित जाति के मान्यता दिया जायेगा । 2008 विधान सभा में भी सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि बंग बन्धुओं का अनुसूचित जाति का मान्यता अन्य राज्य के भांति दिया जायेगा । माननीय जोगी के सरकार के समय भी एक आयोग बनाया गया था तथा 2015 में तत्कालिन सरकार के द्वारा हाई पवार कमेटी भी बनाया गया था कि अन्य राज्य के भांति अनुसूचित जाति को मान्यता देगें । पर आज दिनांक तक नही हुआ है ।
इस लिए निवेदन है कि छग में निवासरत बंग समुदाय नमःशुद्र पोण्ड क्षत्रिय कापाली , राजवंशी जातिओं को अन्य राज्य के मांति अनुसूचित जाति के मान्यता देने की कृपा करेगें ।
- असीम राय , प्रदेश अध्यक्ष (छग) निखिल भारत बग समन्वक समिति.
2 मनमथ मंडल , छग निखिल भारत बग समन्चक समिति प्रदेश उपाध्यक्ष - मनोज मंडल , प्रदेश सचिव , छ.ग. निखिल भारत यंग समन्वक समिति ।
- कृपासिंह समदार बंग स.स.छ.ग. निखिल भारत कार्यकारणी संचालक
- रविन्द्रनाथ सरकार जिला अध्यक्ष जिला कांकेर छगनिभा बंग.स समिति
- आनन्द सरकार संचालक छ.ग. निखिल भारत बंग समन्चक समिति ।
7 . डॉ . जे . सी मल्लिक , संचालक छ.ग. निखिल भारत बंग समन्वक समिति 8 डॉ . समीर गाईन संचालक (छग) निखिल भारत बंग समन्वक समिति । - परिमल मंडल , संचालक छग निखिल भारत बंग समन्वक समिति ।
- गणेश साहा , जिला सदस्य छग निखिल भारत बंग समन्वक समिति
- निमाई विश्वास जिला सदस्य छग निखिल भारत बंग समन्वक समिति ।