
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद जमकर हुआ हंगामा व नारे बाजी
कांकेर:- ग्राम पंचायत कोदागांव भेंट मुलाकात कार्यक्रम खत्म होने के बाद भावेश देवागन हत्या कांड मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ,आपको बता दे की
23 अप्रैल धमतरी (संकरदाह) मे हुई भावेश देवांगन हत्या कांड को लेकर सीएम कार्यक्रम मे न्याय की गुहार लगाने परिजन पहुँचे हुए थे,पीड़ित परिवार के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम खत्म होने के बाद मिलने की बात कहते हुए गुमराह किया गया,व उनको मिलने भी नही दिया गया,जिसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया साथ ही नारेबाजी करने लगे,पुलिस प्रशासन व जांच टीम पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
हंगामा को देखते ही कांग्रेसी नेता व पुलिस प्रशासन भाग खड़े हुए।