
कहीं आप भी तो नहीं करने वाले हैं इन ट्रेनों में सफर, रेलवे ने 15 दिनों के लिए रद्द की ये गाड़ियां
रायपुरःपिछले तीन महीनों से रद्द ट्रेनों की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार और बढ़ गई है।पहले से रद्द चल रही 35 ट्रेनों को फिर से 15 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। अब ये ट्रेनें 9 जुलाई तक रदद् रहेंगी. इनमें 22 ट्रेन लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन हैं जबकि 12 ट्रेनें लोकल हैं,जो रायपुर से गोंदिया, डोंगरगढ़ और रायगढ़- झारसुगड़ा के बीच चलती हैं। 27 मार्च से ही ये ट्रेनें कैंसल चल रही थी।
25 मई को जारी आदेश के मुताबिक ये ट्रेनें 24 जून तक रद्द रहनी थी। उम्मीद की जा रही थी कि मानसून शुरू होने के साथ देशभर मेंउर्जा की मांग कम होगी, जिससे मालगाड़ी का दवाब का कम होता और यात्री ट्रेन बहाल होने के रास्ते खुलेंगे। लेकिन प्रदेश के लाखों ट्रेन यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए रेलवे ने इसे 15 दिनों के लिए और रद्द कर दिया है।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रहेगी रद
ट्रेन अवधि
0 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस – 25 जून से 09 जुलाई तक
0 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रसे – 25 जून से 09 जुलाई तक
0 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस – 24 जून से 08 जुलाई तक
0 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस – 25 जून से 09 जुलाई तक
0 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस – 24 जून से 08 जुलाई तक
0 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस – 25 जून से 09 जुलाई तक
0 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 27 जून से 04 जुलाई तक
0 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस – 29 जून से 06 जुलाई तक
0 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 29 जून से 06 जुलाई तक
0 सांतरागाछी-रानी कमलावती एक्सप्रेस – 26 मई, 02, 09, 16 व 23 जून
0 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस – 27 व 30 जून, 04 व 07 जुलाई
0 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस – 29 जून, 02, 06, 09 जुलाई
0 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस – 28 जून एवं 05 जुलाई
0 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस – 30 जून एवं 07 जुलाई
0 हटिया-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 24 व 25 जून व 01, 02 एवं 08 जुलाई
0 एलटीटी-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 26, 27 जून एवं 03, 04 एवं 10 जुलाई
0 विशाखापत्तनम-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस – 26 जून एवं 03 जुलाई
0 एनटीटी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस – 28 जून एवं 05 जुलाई
0 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 27 व 28 जून, 04 और 05 जुलाई
0 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 30 जून एवं 02, 07 व 09 जुलाई
0 बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 25, 30 जून एवं 02, 07 व 09 जुलाई
0 बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 28 जून एवं 03, 05, 10 व 12 जुलाई
25 जून से नौ जुलाई तक रद मेमू स्पेशल ट्रेन
0 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैंसेजर स्पेशल
0 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
0 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
0 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर
0 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर