न्यूज़

अवैध कोल भंडारण पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर। सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा ग्राम महुदा-अमझर क्षेत्र मे मौका जांच किया गया।
मौकै पर कुल 05 ट्रेलर वाहन, खनिज कोयला से लोड होना पाया गया।
02 ट्रेलर मे अभिवहन पास था जिसमे खदान का नाम मानिकपुर एवं गंतव्य लैंको पावर प्लांट कोरबा दर्ज है।इन दोनों वाहनों को पुलिस थाना चांपा मे अभिरक्षा मे रखा गया है। शेष 03 वाहनों मे अभिवहन पास नही है जिसमें से 02 वाहनों को पुलिस थाना जांजगीर एवं 01 वाहन को कलेक्टर परिसर मे अभिरक्षा में रखा गया है।
01ट्रेलर वाहन मे गिट्टी होना पाया जिसे भी जप्तकर कलेक्टर परिसर मे अभिरक्षा मे रखा गया है। अवैध भंडारण क्षेत्र /प्लाट मे स्थापित वे-ब्रिज कक्ष को सील किया गया है।
मौके पर प्लाट मे कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होने के कारण लावारिस हालत मेंं अवैध रूप से भंडारित लगभग 850 टन कोयला को जप्त कर कलेक्टोरेट परिसर लाया गया है।
कलेक्टर महोदय के सतत् निगरानी एवं निर्देशन मे कार्यवाही रातभर जारी रहा।
कोयला भंडारण क्षेत्र मे कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा से भंडारण अनुज्ञापत्र स्वीकृत नही है।
जमीन /भूमि श्री मनीष चेनानी पिता श्री पवन चेनानी का होना ज्ञात हुआ है। प्रकरण मे लैंको पावर प्लांट के कोल लिफ्टर द्वारा चांपा थाना मे प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है।
प्रकरण मे जांच जारी है।
कार्यवाही मे खनिअधिकारी रमाकान्त सोनी,खनिनिरीक्षक आदित्य मानकर,खनि निरीक्षक/सर्वैयर पी डी जाड़े ,खिलेन्द्र कुमार देवांगन,सावंत सूर्यवंशी, गौरीशंकर,अनिल आदि शामिल रहे हैं।
कार्यवाही मे पुलिस थाना चांपा का भी सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button