
क्या कहते है आज के सितारे, पढ़िए दैनिक राशिफल
Rashifal Today, June 25: आज 25 जून 2022, दिन शनिवार है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर जानें एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से…
मेष
अपने से बड़ों का सम्मान करें.
बड़े बुजुर्गों से धन संपत्ति का लाभ होगा.
विधार्थी विद्या में ध्यान लगायें.
शुभ रंग: मरून
वृष
जीवनसाथी का सम्मान करें.
किसी निर्धन व्यक्ति की मदद करें.
अपने घर की साफ सफाई पर ध्यान दें.
शुभ रंग: हरा
मिथुन
अपने ऑफिस में सम्मानित होंगे.
आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
किसी मित्र का सहयोग मिलेगा.
शुभ रंग: आसमानी
कर्क
मित्रों से सहयोग मिलेगा.
भाई बहनों की सेहत पर ध्यान दें.
जरूरतमन्द को अन्न दान करें.
शुभ रंग: लाल
सिंह
नौकरी पाने में सफल होंगे.
पीठ दर्द की समस्या परेशान करेगी.
विवाह के योग बनेंगे.
शुभ रंग: गुलाबी
कन्या
किसी का उपहास न करें.
अपनों का साथ जरूर मिलेगा.
शाम तक रुके कार्य पूरे होंगे.
शुभ रंग: हरा
तुला
अपनी साझेदारी पर ध्यान दें.
नई नौकरी की प्राप्ति होगी.
अपनी माँ का कहना मानें.
शुभ रंग: गेरुआ
वृश्चिक
नौकरी व्यापार में बदलाव न करें.
पुराने मित्र से मुलाकात होगी.
किसी का हक न मारें.
शुभ रंग: पीला
धनु
नए काम की शुरुआत होगी.
परिवार में खुशी आएगी.
किसी के साथ भेद साझा ना करें.
शुभ रंग: गुलाबी
मकर
पिता की सेहत का ध्यान रखें.
अपने हस्ताक्षर कागज देखकर ही करें.
यात्रा लाभकारी रहेगी.
शुभ रंग: गेरुआ
कुम्भ
रुका हुआ व्यापार चलने लगेगा.
बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करें.
अपनों का साथ मिलेगा.
शुभ रंग: काला
मीन
परीक्षा में सफलता का योग.
अपने पिता की सलाह लें.
दाम्पत्य जीवन सुखद होगा.
शुभ रंग: सुनहरी