
जशपुरनगर। शहर के दैनिक बाजार का अब शहर से बाहर जाना तय हो गया है। रांची रोड में शासकीय आरबीआरएनईएस महाविद्यालय के आगे पुराने मवेशी बाजार की खाली जमीन में स्थानांनतरित किया जा रहा है। हालांकि,खाली कराए गए बाजार में व्यवसाय कर रहें व्यवसायी,इस स्थान को अपने कारोबार के लिए उपयुक्त नहीं मान रहें हैं। गुरूवार को इन व्यवसाईयों ने प्रशासन से एक बार फिर पुराने स्थान पर ही बाजार लगाने की अनुमति देने की गुहार लगाई।
इस पर तहसीलदार विकास जिंदल ने नगरपालिका के सभागार में प्रभावित व्यवसाईयों की बैठक लेकर उन्हें समझाईश दी। तहसीलदार ने उन्हें बताया कि शहर की जनसंख्या बढ़ने से बाजार सहित अन्य भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर दबाव बढ़ रहा है। इसलिए इन्हें सुरक्षा के लिहाज से शहर से बाहर करना आवश्यक है।
उन्होनें बताया कि भविष्य में बस स्टेण्ड को भी शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। व्यवसाईयों से चर्चा करते हुए तहसीलदार ने बताया कि पूर्व में बाजार जिस स्थान पर लगाया जा रहा था,वह नीजि स्वामित्व वाली जमीन है। ऐसे में उसी स्थान पर बाजार लगाने से,फिर विवाद की स्थिति बन सकती है। जिससे उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ता है। प्रशासन की मंशा उन्हें व्यवसाय के लिए स्थायी स्थान उपलब्ध कराना है ताकि भविष्य में इस तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके।
नितिन ने दिया व्यापारियों को साथ
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितिन राय गुरूवार को सैंकड़ों व्यापारियों के साथ नगर पालिका में उनके हक के लिए खड़े रहे। राय ने कहा कि ये कारोबारी कोरोना काल के दौरान बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इसलिए उन्हें पुराने स्थान पर ही बाजार लगाने की अनुमति दी जाए। उनकी बातों पर तहसीलदार जिंदल ने कहा कि हम प्रशासन के सामने आपकी बात रखेंगे। सभी के द्वारा सबके हित में उचित फैसला लिए जाएगा।
30 जून तक आवेदन की तिथि
व्यापारियों को संबोधित करते हुए तहसीलदार विकास जिंदल ने कहा कि सभी व्यापारी एक परिवार से एक दुकान के लिए आवेदन ३० जून तक कर दें ताकि दुकान आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।














