
*महापौर ने साल श्रीफल स्मृति चिन्ह से किया सम्मान…**छलकते आँसू से नामदेव ने किया सबका आभार…*
*नगर निगम परिवार ने दी लिपिक गौरीशंकर नामदेव को सेवानिवृत्त पर विदाई*
रायगढ़ नगर निगम परिवार ने विधि विभाग में कार्यरत
लिपिक गौरीशंकर नामदेव सहायक ग्रेड 3 पिता स्वर्गीय ननकीराम नामदेव को उनके सेवानिवृत्त पर नम आंखों से विदाई दिया उन्होंने कार्यभार ग्रहण 31 जनवरी 1996 को किया था आज उनकी सेवानिवृत्त 30 जून 2022 को 26 वर्ष 4 माह 30 दिन की सेवा अवधि पर दी गई।
विदाई समारोह में महापौर जानकी काट्जू,एम आई सी सदस्य सलीम नियारिया,रत्थु जायसवाल,राकेश तालुकदार,पार्षद शिनु राव,उपायुक्त सुतीक्षण यादव,ई ई नित्यानंद उपाध्याय,कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल,निगम सचिव अनिल बाजपेयी,अकॉन्टेन्ट अजय वर्मा,समेत अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
गौरीशंकर नामदेव सन 1985 से नगरपालिका में लोककर्म विभाग रायगढ़ में मास्टर रोल पर कार्य करते हुए सन 1996 में चतुर्थ श्रेणी में सीधी भर्ती पर नियुक्त हुए इसके पश्चात कार्यालय में टाइपिंग कार्य करते हुए 2015 में इनको पदोन्नति कर सहायक ग्रेड 3 में नियुक्त किया गया शाखा में लिपिकीय कार्य करते हुए आज दिनांक 30 जुलाई को विधि शाखा लिपिक के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ विदाई समारोह परंपरा के अनुसार सभागार में महापौर जानकी काट्जू उपायुक्त सुतीक्षण यादव ई ई नित्यानन्द उपाध्याय के हाथों साल श्रीफल पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मान दिया गया।कार्यक्रम दौरान महापौर जानकी काट्जू ,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी ने उनकी कार्यशैली, बुद्धिमत्ता , कर्तव्यनिष्ठा , परस्पर सहयोग की भावना व व्यवहार कुशलता की प्रशंसा की साथ ही भविष्य में भी उनसे सहयोग व मार्गदर्शन मिलने की अपेक्षा करते हुए उनके यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की ,गौरीशंकर नामदेव ने भी छलकते नैनो से अपने सेवा अवधि में सबके सहयोग और स्नेह को बयां करते हुए आभार प्रकट किया।