एआईकेकेएमएस ने पीड़ित किसानों की बकाया राशि की भुगतान के मांग पर दिया धरना–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू—2.7.22
एआईकेकेएमएस ने पीड़ित किसानों की बकाया राशि की भुगतान के मांग पर दिया धरना–
पखांजूर—
एआईकेकेएमएस ने पखांजूर मण्डी द्वारा पीड़ित किसानों की बकाया राशि की भुगतान करेने के मांग पर धरना प्रदर्शन के पश्चात तहसीलदार के हाथों राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,कृषि मंत्री,राज्यपाल मुख्यमंत्री,कलेक्टर आदि के नाम ज्ञापन सौपा।ब्लॉक सचिव अनिमेष विश्वास, कोषाध्यक्ष महेश मण्डल,तरुण सरकार आदि ने कहांं है कि लगभग 1028 (एक हजार अठ्ठाइस )पीढ़ित किसानों की वर्तमान में मक्का बिक्री कि 6.87 करोड़ रुपये बकाया हैं ।पखांजूर मण्डी के द्वारा कोचिया व्यापारी के प्रमाण पत्र दिया गया है कि मक्का बिक्री कि राशि में किसानों की बकाया नहीं है।यह प्रमाणित मण्डी सचिव एवं पदाधिकारीओं ने किया है।जिसके पश्चात ही लाइसेंस धारी व्यापारी ने किसानों को भुगतान किये वगैर ही ।किसानों कि मक्का पर अपनी अधिकार जमाया ।और देश दुनिया में मक्का व्यापार करने का अधिकार हासिल किया। मक्का बिक्री हेतू बास्तव में किसानों की भुगतान नहीं किया।किसानों को भुगतना किये वगैर किसानों के मक्का पर व्यापारीओं का एकाधिकार जमा ले रहे है ।वर्षों से
मण्डी द्वारा बार – बार गैर जिम्मेदारी कार्य करने का खामियाजा क्षेत्रों के हजारों किसान भुगत रहे है।किसानों की फसलों पर डाका डालकर ठगी मामले में बेतहाशा बृद्धि का मुख्य कारण भी यही है ।जिस वजह से पारलकोट क्षेत्रों के 1028 किसानों का 7.87 करोड़ ठगा गया । संगठन ने सरकार द्वारा ठगी पीड़ित किसानों की गंभीर समस्या का समाधान करने किसानों की पूरी राशि शासन – प्रशासन जल्द से जल्द भुगतान करने की अपील किया है।