पौनी पसारी शेड निर्माण 4 माह की जगह 8 माह में भी नहीं बना सके

 पौनी पसारी बनने से व्यापारियों व ग्राहकों को होगी सुविधा
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक पौनी पसारी योजना का निर्माण लवन के बाजार चौक में किया जा रहा है। पौनी पसारी का शेड व चबुतरा निर्माण कार्य दिसम्बर 2021 में शुरू हुआ था। निर्माण अवधि 4 माह में पूरा हो जाना था। लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी हालत यह है कि निर्माण काम 20 प्रतिशत तक पूरा नहीं हो पाया है। पौनी पसारी योजना के तहत 26 लाख में वार्ड क्र. 04 बाजार चौक में शेड व चबुतरा बनना है। शेड बनकर तैयार नहीं होने से व्यापारियों को धुप के समय तेज धूप व बरसात के दिनों में बारिश का सामना करना पड़ रहा है। पौनी पसारी शेड निर्माण का काम बहुत धीमी गति से निर्माण किया जा रहा है। पौनी पसारी बनने से सब्जी, नाई, मोची, कुम्हार, सुनार दुकान लगाने वालों को यँहा दुकान लगाने जगह दी जानी है। चबुतरा का निर्माण हो जाने से व्यापारियों को सामान लगाने में सुविधा होगी। व्यापारियों का सामान सुरक्षित रहेगा। यह निर्माण काम पिछले 7 माह महिने से किया जा रहा है, लेकिन निर्माण काम की धीमी गति की वजह से साप्ताहिक बाजार लगाने वाले व्यापारियों व ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पौनी पसारी का काम देखने से साफ तौर पर दिख रहा है कि यह काम केवल 20 प्रतिशत तक ही पूरा हो पाया है। बाकि 80 प्रतिशत काम पूरा बचा हुआ है। जबकि कार्य आदेश दिसम्बर में ही निर्माण एजेंसी अग्रवाल टाईल्स अलकतरा को दे दिया गया है। वर्तमान समय में यह निर्माण काम करते हुए 7 माह पूरी तरह से बीच चूका है। आठवां माह चल रहा है। कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, वही निर्माण सामाग्री भी बिखरा हुआ पड़ा है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
क्या कहते है सीएमओ
इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सीएमओ प्रणव प्रवेश प्रधान के मोबाईल नम्बर में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
क्या कहते है ठेकेदार
इस संबंध में निर्माण एजेंसी के ठेकेदार के मोबाईल नम्बर पर बार-बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उसके द्वारा भी फोन रिसीव नहीं किया गया।
क्या कहती है नगर पंचायत अध्यक्ष
ठेकेदार को पौनी पसारी का चुबूतरा व शेड निर्माण को जल्दी करने के लिए नगर पंचायत की ओर से नोटिस दिया गया है। अभी वर्तमान में उनका काम चल रहा है। बारिश की वजह से भी उनका काम प्रभावित हो रहा है।
श्रीमती मीना बार्वे, अध्यक्ष
नगर पंचायत लवन
क्या कहते है नगर पंचायत उपाध्यक्ष
नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि पौनी पसारी का काम ठेकेदार के द्वारा धीमी गति से कराया जा रहा है। काम में तेजी लाने एक बार नोटिस भी दिया जा चूका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button