जान जोखिम में डाल कर जर्जर भवन में पढ़ाई करने के लिए मजबूर बच्चे

आप की आवाज
जान जोखिम में डाल जर्जर भवन में पढ़ाई करने के लिए मजबूर बच्चे
दतिमा मोड़- स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिसकी छत कभी भी  गिर सकती है। यह स्कूल दो मंजिला है द्वितीय तल पूरी तरह से जर्जर हो गया है।
*आपको बता दें कि सूरजपुर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल दतिमा के जर्जर भवन की हालत इतनी भयावह हो चुकी है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को बुलावा दे सकती है। ऐसे में यहां पढ़ने आने वाले स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्कूल भवन की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि स्कूल से सीमेंट के टुकड़े और छत टूट-टूटकर गिरती रहती है।
*आलम यह है कि बारिश के दिनों में इसकी हालात और बदतर हो जाती है। इस दौरान छत से पानी टपकने के कारण कमरा तालाब में तब्दील हो जाता है। हालांकि इस स्कूल की मरम्मत के संबंध में शिक्षक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। बावजूद इसके आज तक यहां के हालात जस के तस बनी हुई हैं।
*पूरे विकासखंड में स्कूलो का मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, इस स्कूल को भी जोड़ा गया है। जल्द ही मरम्मत कार्य कराएंगे।
विनोद दुबे, बीईओ सूरजपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button