सिविल अस्पताल के पास डंपर में लोड कोयले में देखी गई सुलगती आग वीडियो हुआ वायरल

@घबड़ाकर वाहन लेकर निकला चालक!

असलम खान धरमजयगढ़ :- आज दोपहर सिविल अस्पताल के पास मुख्य मार्ग पर डंपर में लोड कोयले से उठ रहे धुंवे को लोगों द्वारा देखा गया, जैसे ही इस नजारे को वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने देखा उसके तुरंत बाद डंपर को रुकवाया गया ,और चालक को कोयले में सुलगती आग के विषय मेया गया है जो बड़ी राहत की बात है।
जानकारी के अनुसार बता दें, जामपाली ओपन कोल खदान से कोयला लोड कर डंपर वाहन धरमजयगढ़ के दुर्गापुर कोल साइडिंग लेकर आ रहा था उसी दरम्यान सिविल असलताल के पास स्थानीय कुछ लोगों की मदद से कोयले में सुलगती आग की जानकारी हुई थी ऐसे में अब यहाँ सवाल यह उठता है कि जामपाली कोल खदान से या तो लापरवाही पूर्वक सुलगती कोयले को डंपर में लोड किया गया है या फिर वाहन चालक की गलती से डंपर में लोड कोयले में आग सुलगने लगी ? ये बहरहाल जांच का विषय है फिलहाल इस घटना ने बहुत से लोगों को चौंका कर रख दिया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button