एक बार फिर गांव किनारे पहुंचा दंतैल,विभाग द्वारा क्षेत्रवासियों को दी जा रही हिदायत देखे पूरा वीडियो

@वन विभाग द्वारा हाथी भगाने सारे कवायद हो रहे फेल!

असलम खान धरमजयगढ़:-इन दिनों धरमजयगढ़ वांडल का पूरा क्षेत्र पूरी तरह हाथीमय हो गया है। रोजाना क्षेत्र के किसी न किसी छोर में गजराज की मौजूदगी बताई जा रही है जिसकी ख़बर देखने सुनने को मिल रही है इसी सिलसिलेवार में बता दें,बिती रात को धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र के ओंगना गांव किनारे घुमनारा जंगल में एक नर हाथी को घूमते देखा गया है उसके पदचिन्हों के अनुसार बताया जा रहा है की, वह पोटिया जंगल की ओर से आया है, लिहाजा विभाग की ओर से लोगों को सचेत करने जानकारी दी जा रही है।लेकिन विभाग द्वारा महज खाना पूर्ति ही की जा रही है।
ग्रामीणों से कहा जा रहा है के, प्रभावित जंगल की ओर किसी भी कार्य के लिए न जाएं और न किसी को जाने दें।
बता दें हाथी की यह विकट समस्या प्रभावित ग्रामीणों के लिए स्थायी समस्या बन गई है। हालांकि हाथी से जानमाल की सुरक्षा को लेकर स्थानीय वन प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लोगों को जागरूक करने में जुटी है वन्य प्राणी व मानव की सुरक्षा के मद्देनजर नित नये उपाय की कवायद की जा रही है,फिलहाल विशालकाय हाथी से बचाव ही मौजूदा समय मे बेहतर उपाय है।
विभाग द्वारा हाथी आमद की जानकारी संबंधित वन कर्मी व हाथी मित्रदल टीम द्वारा लोगों को लगातार दी जा रही है मुनादी एवं सोसल मीडिया के सहारे हाथी की मौके की हर एक गतिविधियां साझा की जा रही है ताकि लोगों को हाथी से जुड़ी पल पल की जानकारी मिलती रहे और वे सचेत सुरक्षित रहे,और आवश्यक कार्य को उपाय के दायरे में रहकर कर सकें, विभागीय जानकारी के अनुसार वर्तमान समय मे धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत अलग -अलग जगहों पर 64 की तादाद में हाथी विचरण कर रहे है,और इधर धरातल पर हाथी भगाने वन विभाग के सारे कवायद पूरी तरह फेल नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button