
बिलासपुर /तखतपुर–::7 रश्मि सिंह की सक्रियता से तखतपुर विधानसभा में विकास की गंगा बह रही – मुन्ना श्रीवास तखतपुर । संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूर्व माध्यमिक शाला पड़रिया प्रांगण में संसदीय सचिव तथा तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। विद्यालय के छात्रों को तिलक लगाकर पुस्तक वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने सुआ नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी जहां बच्चों की मोहक प्रस्तुति को देखकर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने उनका उत्साहवर्धन किया। यहां उन्होंने शिक्षकों की मांग पर पड़रिया में विद्यालय के लिये सर्व सुविधा युक्त शौचालय और अतिरिक्त कक्ष की घोषणा की। संबोधित करते हुए श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि संस्कृति और परंपरा के सबसे अच्छे वाहक बच्चे होते हैं। विचारों को घरों के माध्यम से पूरे समाज में बच्चे ही पहुंचाते हैं। विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन काल का रीड़ है। जिसके माध्यम से बच्चों को विषयगत ज्ञान के साथ नैतिक पोषण भी होता है। और बालक आगे चलकर देश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाता है।पड़रिया पूर्व माध्यमिक शाला में संकुल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय, अति विशिष्टअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास,विशिष्ट अतिथि धर्मेश दुबे,बी ओ आरके अंचल, संकुल प्रभारी नरेश दुबे,एल पी पटेल, जितेंद्र शुक्ला,सीमा त्रिपाठी, सुनील जांगड़े,ओम प्रकाश निर्मलकर, संजीव कुर्रे,मुन्नी बाई सारथी रहे।जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने केवल समस्या ही सरकार को दिया। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में हर तरफ विकास हो रहा है।कांग्रेस ने जो कहा वह पूरा किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमती रश्मि सिंह की सक्रियता से आज तखतपुर विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है। धर्मेश दुबे ने विचार रखते हुए कहा कि भाजपा की सरकार केवल कागज में योजना बनाकर वाहवाही लूटी थी। जबकि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार योजना बनाकर उसे सीधे क्रियान्वयन करती है और लोगों को लाभ दिलाती है। कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक अशोक कुर्रे द्वारा किया गया, एवं आभार प्रदर्शन राकेश पाठक ने किया। इस अवसर पर लवकान्त द्विवेदी , प्रेमलाल जायसवाल, हिमांचल साहू, राकेश पाठक, संतोष ध्रुव, रामावतार साहु, सुरेश जांगडे, अवधेश क्षत्री, अमलेश पाली, श्रीमती मंजू सिंह ठाकुर, सीमा कश्यप, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, भारती क्षत्री, प्राची दुबे, इंद्राणी साहू, ज्योति पाल, इकलेश्वरी योगी, मीना नथानीयल, अजका परवीन खान, पूर्णिमा सोनी, मालती केशकर, सुषमा सिंसरिया, विनोद खूंटले, ज्ञानचंद अनंत, गुलाम रसूल खान, लक्ष्मी नारायण पांडेय, जितेंद्र ठाकुर, रामकुमार यादव, रामसिंह क्षत्री, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।