
शीतलापारा रजनकटा मे युवाओ द्वारा किया गया वृक्षारोपण।
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
पांडुका। ग्राम रजनकटा के श्री गणेशोत्सव समिति रजनकटा के युवा साथियों द्वारा वृक्षा रोपण किया गया। चुकि बारिश का मौसम है और आस पास के खाली जगहो मे वृक्षारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है उसी बातों को ध्यान मे रखकर युवा साथियों ने वृक्षारोपण किया है और सबको वृक्ष लगा कर उसकी देखभाल करने की अपील भी की। जिसमे मुख्य रूप से समिति के मार्गदर्शक रेखराम साहू, गजेंद्र निर्मलकर, यादराम, संतोष, के साथ नीलकमल, चुरामणि, राजा, गुलाबचंद, पुष्कर, चेतन, ऋषि, छोटा, प्रेमचंद, लालू, चित्रसेन, रामकृष्ण, पिंटू, छोटू, उमाशंकर, ढलेंद्र युवा साथी उपस्थित रहे।