
सक्ति पोरथा में चौहान गांडा समाज का मीटिंग हुआ संपन्न
नवगठित जिला सक्ती,, सर्व विदित हो कि विगत दिनाँक 23/07/2022 दिन शनिवार को सक्ती ब्लॉक के ग्राम पोरथा के समरसता सामुदायिक भवन के प्रांगण में जिलाध्यक्ष श्रीमान जितेन्द्र कुमार चौहान जी के अध्यक्षता में सक्ती जिला स्तर के चौहान “गांड़ा” समाज का बैठक रखा गया था। जिसमेँ गाड़ा समाज महिला प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्षा श्रीमति लक्ष्मी नाग की मुख्य आतिथ्य में जाँजगीर-चाँपा जिले के,, रायगढ़ जिले के, कोरबा जिले के और जिला सक्ती के महिलाएँ भी शामिल हुए थे। जिसमें पोरथा के श्रीमति देवकुमारी चौहान को सक्ती ब्लॉक के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिला के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति मे और महिलाओं की उपस्थिति मे 06 अगस्त 2022 दिन रविवार को सावन माह का हरेली पर्व त्यौहार को सर्व सहमति से सक्ती जिला स्तर के हरेली मिलन समारोह मनाने का प्रस्ताव रखा गया और उसी दिन 06 अगस्त 2022 को हरेली पर्व मिलन समारोह मे प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति मे प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ के द्वारा महिलाओं की गठन किया जायेगा।जिसमें सबकी सहमति बनी और जिला के अठगवां के और प्रांतीय स्तर के सामाजिक समीकरणों पर गहन विचार विमर्श कर लोगों को अवगत कराई गई। सभी पुरूष पदाधिकारी और महिला पदाधिकारियों के उपस्थिति में यह कार्य उपस्थित सामाजिक गणमान्य ब्यक्तियों, व महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति और सर्वसम्मति से सभापति के उदबोधन पर और मुख्य अतिथि के साथ अशोक कुमार चौहान के शब्द घोष और आभार ब्यक्त के साथ इस आम बैठक का समापन किया गया ।
