आईएसबीएम यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ का आयोजन

आईएसबीएम यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ
जिला ब्यूरो भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा(कोसमी)छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में विगत वर्षों के भांति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी अकादमिक सत्र 2022-23 के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरानुसार मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। ग्रंथालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष सुश्री विमला सोना ने सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत प्रस्तुत किया। उद्घाटन भाषण देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी.भोल ने बताया कि, दीक्षारंभ कार्यक्रम नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा है।विश्वविद्यालय में अनेक रोजगार मूलक पाठ्यक्रम संचालित हो रही हैं।अकादमिक अधिष्ठाता डॉ.एन.कुमार स्वामी ने
विश्वविद्यालय मे संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवश्यक मानको एवं संबंद्धता के बारे में बताते हुए कहा कि समय- समय पर विश्वविद्यालय को विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरुस्कृत किया गया है। डॉ.भूपेन्द्र कुमार साहू अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने बताया कि शासन द्वारा दिए जाने वाले सभी प्रकार के छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं,साथ ही बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए गर्ल्स स्कॉलरशिप तथा मेरिटोरियस स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. छबिराम मतावले ने बताया कि विश्वविद्यालय में वार्षिक एवं सेमेस्टर प्रणाली में परीक्षाएं संचालित किया जाता हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सुनील पारखे ने कहा है विश्वविद्यालय का विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से अनुबंध हुआ है, तथा समय-समय प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता हैं। विश्वविद्यालय के क्रिड़ा अधिकारी एवं योगाचार्य अश्विनी साहू ने बताया कि विश्वविद्यालय में वर्षभर विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं योग कराया जाता हैं, जिससे शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गोकुल प्रसाद साहू ने बताया कि एनसीसी कैडेट बनकर भी हम स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर सकते हैं। एन.एस.एस.अधिकारी प्रीतम साहू ने कहा कि समाज सेवा ही मानव सेवा हैं, जिसकी प्रथम पाठशाला राष्ट्रीय सेवा योजना हैं।डॉ.सोहनलाल साहू,भूपेश पात्र,युगल किशोर राजपूत, राजेन्द्र प्रसाद, प्रवीण यादव एवं खुशबू राजपूत ने अपने अपने संकायों की पूर्ण जानकारी देते हुए, ग्रंथालय,उन्नत भारत अभियान, इनोवेशन लैब, हर्बल गार्डन, लीगल एड कैंप, ईआरपी तथा विद्यार्थियों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया। नवप्रवेशी बी.फार्म के छात्र लुकेश कुमार को मिस्टर फ्रेशर एवं डीसीए की छात्रा चांदनी यादव को मिस फ्रेशर से नवाजा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.गरिमा दिवान एवं डायमंड साहू ने किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ.आशीष ताम्रकार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सिनियर छात्र-छात्राओं, सभी विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ.अरुण कुमार सिंह एवं डॉ. संदीप साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button