*नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला गया जेल
जिला ब्यूरो भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद – मामला थाना छुरा का है जहां आज दिनांक 27.07.2022 को छुरा क्षेत्र में निवासरत् प्रार्थी द्वारा अपनी नाबालिक लड़की को आरोपी अमित तिवारी पिता नारद तिवारी ग्राम आवासपारा छुरा के द्वारा अपहरण कर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने की लिखित
शिकायत थाना छुरा में पेश करने पर थाना प्रभारी छुरा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता पूर्वक वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 95 / 2022 धारा 363,
366क, 376(2)(ढ). 376 ( 3 ) भादवि0, 4.6 पॉक्सो एक्ट दर्ज कर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम तैयार कर उसके सकुनत पर रवाना किया गया था। जहां पुलिस कप्तान श्री जे०आर०ठाकुर दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा की रणनीति से अपराध कायनी के एक घंटे के भीतर ही छुरा पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित तिवारी को उसके सकुनत से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना छुरा लाया गया। थाना में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए नाबालिक पीड़िता को भगाकर अपने घर लेजाकर शारीरिक दुष्कर्म करना बताया। जिससे आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन
गुमास्ता, सउनि० नीलूराम दीवान, प्रधान आरक्षक तुलाराम साहू, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, नरेन्द्र साहू, महिला नगर सैनिक पुजा चंद्राकर, भारती ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
अमित तिवारी पिता नारद तिवारी उम्र 20 वर्ष साकिन आवासपारा छुरा थाना छुरा जिला गरियाबंद (छ0ग0 )