
वजन कराने उत्साहपूर्वक आ रहें है बच्चें-वंदना
बिलासपुर तखतपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के सभी आंगन बाड़ियों में वजन त्यौहार शुरू किया गया। जिसके तहत 1 अगस्त से शुरू हुए वजन त्यौहार का आयोजन 13 अगस्त तक किया जाएगा। नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमति वंदना बाला सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर के कोटला मैदान स्थित आंगन बाड़ी केन्द्र मे वजन त्यौहार मनाया गया।उन्होने सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केन्द्र में अपने बच्चों का वजन कराने की अपील की है।यह वजन त्यौहार 1 अगस्त से शुरू हुए वजन त्यौहार का आयोजन 13 अगस्त तक किया जाएगा। वजन त्यौहार मे बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक लाने के लिए पालकों की उपस्थिति में आंगनबाड़ियों में बच्चों का वजन और ऊंचाई लिया जा रहा है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ,बच्चे पालकगण उपस्थित रहे।