दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*एलॅन्स पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके ने किया संसृतिक धरोहर का प्रदर्शन*
बेमेतरा= भारतीय संस्कृति और लोक नृत्यों के प्रसार के लिए स्पिक मैके संगठन द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति को जीवित रखने हेतु शास्त्री, संगीत, नृत्य , काला तथा साहित्य मे माध्यम से भारती विरासत के प्रचार प्रसार मे स्पिक मैके की आज वैश्विक स्तर पर भी महती भूमिका है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यजित होता तथा स्पिक मैके के नन्हें अतिथि कलाकारों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की और माल्यार्पण किया। इस अवसर पर नर्तको ने गोटीपुआ नामक ओड़ीसी नृत्य जो भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा के लिए किया जाता है। नर्तको ने सर्वप्रथम मंगाचरण से 5 देवताओ की स्तुति की, दूसरी प्रस्तुति सरगम पल्लवी क्लासिक नृत्य, तीसरी प्रस्तुति माँ सिंघवाहिनि द्वारा महिषासुर वध तथा बंध नृत्य के माध्यम से मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योगासन, प्राणायाम तथा व्यायाम का प्रदर्शन किया गया । कलाकारो ने अपनी सुंदर प्रस्तुति तथा भाव भंगिमा के मिले जुले कौशल ने दर्शकों को सम्मोहित किया। श्री गुरु संस्थापक अनंत बेहरा एवं प्रशिक्षक विजय साहू ने एलॅन्स पब्लिक स्कूल में गोटीपुआ नृत्य के लिए बालक-बालिकाओं को एक सप्ताह का प्रशिक्षण देने का वादा किया।
*डॉ. सत्यजित होता, प्राचार्य ने विजय कुमार साहू को गोटीपुआ नृत्य के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने भारतीय विरासत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत में रहस्यवाद को अपनी सुंदरता, अनुग्रह, मूल्यों और ज्ञान के साथ पुनर्जीवित करके अपने उपदेशों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया, जो एलोंसियंस के जीवन के तरीके को प्रभावित करेगा। उन्होंने छात्रों को भारतीय संस्कृति, लोक नृत्य और संगीत को पुनर्जीवित करने की सलाह दी। उन्होंने इस दिन को यादगार दिन बनाने के लिए कार्यक्रम के अंत में स्पिक मैके के सदस्यों को शाल व श्रीफल देकर स्मृति चिन्ह के रूप मे भेट किया।
*इस अवसर पर कमलजीत अरोरा अध्यक्ष, पुष्कल अरोरा निदेशक, सुनील शर्मा प्रशासक, शिक्षक- शिक्षिकाएँ और छात्रगण मौजूद रहे ।