झरना में झूला रथ महोत्सव मेला हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न

अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-
जिले के तमनार ब्लॉक अंर्तगत ग्राम झरना(ऊपर पारा) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य ईनामी झूला रथ का आयोजन किया गया था। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ (कृष्ण)जी को झूला में झूलया जाता है। यह कार्यक्रम हर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति को कृतन मण्डली के द्वारा कृतन वादन करते हुए झूला में विराजमान किया गया। तत्पश्चात् ईनामी झूला रथ मेंं आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। तदुपरांत ईनामी झूलारथ यात्रा में भाग लेने वाले कृतन मण्डलीयों का प्रतियोगिता किया गया। जिसमें विभिन्न परिवेश भेष-भूषा के अपना-अपना कला का प्रदर्शन किया गया। इस ईनामी झूला रथ यात्रा में 7 गांव के कृतन मण्डली ने भाग लिया गया था। जिसमें घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम रूमकेरा से आये कृतन मण्डली ने अपना आकर्शक भव्य प्रस्तुति दे कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व मौहापाली द्वितीय स्थान एवं जामबीरा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना सफलता हांशिल कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया एवं प्रतियोगिता में शामिल बाकी सभी कृतन मण्डली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रोहिणी बसंत राठिया (जि.पं. सदस्य), सुश्री तला खुंटे (ज.प.प्रदेशाध्यक्ष),श्रीमती सविता कमल राठिया(ज.प.अध्यक्ष तमनार),श्रीमती स्वागतिका मिलन सिदार (सरपंच), हरिहर राठिया, अमृत लाल राठिया, महराज रमेश कुमार पंडा, नरसिंग राठिया, प्रेम लाल साहू, आनन्द राम राठिया,BDC शान्ति विक्रम यादव,नीलाम्बर राठिया,अनिल पटेल, जपेश्वंवर गुप्ता, नरसिंह राठिया, आनंद राम राठिया, धनिराम निषाद, दौलत राम राठिया ग्राम के सभी वर्ग के धार्मिक गण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को कराने में मुख्य भूमिका सविता कमल राठिया एवं नरसिंह राठिया के सहयोग से किया गया एवं गांव के युवाओं का विशेष योगदान से शांति पूर्ण सफल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button