महंगाई का विरोध करते हुए कांग्रेस ने निकाली पीएम मोदी की शवयात्रा :-
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–22.8.22
महंगाई का विरोध करते हुए कांग्रेस ने निकाली पीएम मोदी की शवयात्रा :-
⭕ कांग्रेस बोली सब सिर्फ गर्भ में पल रहे बच्चे और सांस लेने पर टैक्स लगाने की है देरी
⭕ लोगो के घर का बजट हुआ खराब, 400 का गैस हुआ 1100 रूपए के पार
पखांजूर,,,,
पखांजूर में कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में शुरू की गई महंगाई पर चर्चा को लेकर सोमवार को एक दिवसीय महंगाई पर चर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां कांग्रेसी नेताओ ने लोगो से चर्चा कर महंगाई पर केंद्र सरकार की नाकामियों पर तैयार किए गए पर्चे को भी दुकानदारों को बांटते नजर आए । इस दौरान कांग्रेस ने महंगाई का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का हिंदू धर्म के अनुसार “राम नाम सत्य है” बोलते हुए शवयात्रा निकालकर नया बाजार चौक में मुखाग्नि दी और सभी ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, बीजेपी मुर्दाबाद, महंगाई कम करो के नारे भी लगाए ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आयोजित इस सम्मेलन एवं रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से देश में बढ़ती महंगाई पर चर्चा करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसमें लोगों की राय ली जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से चार सितंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल होंगे ।
*प्रत्येक वर्ग केंद्र सरकार की गलत नीतियों से परेशान :
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पंकज साहा ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है, तभी से देश में दिन व दिन महंगाई में बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रसोई गैस, खाद्य पदार्थों की कीमतें लोगों की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं। देश का हर वर्ग केंद्र सरकार की गलत नीतियों से परेशान है। मौजूदा केंद्र की सरकार तानाशाही करने के साथ विपक्षी राजनीतिक दलों की आवाज को भी दबाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है । लोगों की आवाज बन महंगाई, बेरोजगारी जैसे मामले के लिए संघर्ष जारी रखेगी ।
मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रही जनता :- महंत
इस अवसर पर कांग्रेस के मिडिया प्रभारी आकाश महंत ने कहा कि वर्तमान में आम आदमी बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है. उन्होंने कहा, ‘एक तरफ केंद्र सरकार की गलत नीतियों से करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है, दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 2014 में एक गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, आज यह 1100 रुपये हो गई है, लोगों के घर का बजट खराब हो गया है।