*मनीष साहू को बनाया गया साहू समाज़ रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष*
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू,अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ,युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू,हस्त शिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आंनद साहू के अनुशंसा पर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ-रायपुर संभाग के अध्यक्ष पवन साहू नें आज अपने कार्यकारिणी की प्रथम चरण की सूची जारी की है।जिसमे रायपुर संभाग के 100 से अधिक पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है।वही मनीष साहू के समाजिक दायित्व और रचनात्मक कार्य को देखते हुए उन्हें उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी है।
*मनीष साहू नें छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ,रायपुर संभाग द्वारा उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किए जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि -मुझे समाज में उपाध्यक्ष का पद पर मनोनित करते हुए मुझे साहू समाज का सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, मै निश्चित ही अपने पद का निर्वहन करते हुए समाज को नई दिशा देने में सहभागिता प्रदान करूँगा।मनीष साहू छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्ज़ा) संदीप साहू के निज सचिव है।
*मनीष साहू को उपाध्यक्ष मनोनित होने पर समाजिकजनों ,परिवारजनों ,गुरुजनों व साथियों नें ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।