
शाला विकास समिति की हुई बैठक कई विषयों पर हुई चर्चा
आप की आवाज
*शाला विकास समिति की हुई बैठक कई विषयों पर हुई चर्चा*
कोसीर ।कोसीर शा उ मा विद्यालय में आज प्राचार्य एस पी भारती व शाला समिति अध्यक्ष गोल्डी कुमार लहरे शिक्षक गण व सामान्य सदस्य की उपस्थिति में बैठक हुई ।बैठक में कई विषयों पर चर्चाएं हुई विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने से कक्षाएं कम पड़ रही है अगले सप्ताह दो पाली में स्कूल लग सकती है । वही यहां अंग्रेजी विषय की शिक्षक की अभाव है ।यहां राजकुमार जांगडे अंग्रेजी के शिक्षक थे उन्हें आत्मा नन्द स्कूल सारंगढ़ अटैच किया गया है ।स्थानीय स्तर में स्कूल में ब्यवस्था की विषय पर चर्चा हुई ।वही N C C के लिए मांग की योजना बनाई गई । बहुत सारे विषयों पर खुल कर चर्चा हुए ।
कोसीर स्कूल की इतिहास पर गौर करें तो स्कूल 1972 में स्थापना हुई थी । सत्र 2006 -7 में लाखों की लागत से नया भवन बना था । जिसका उद्घाटन 2008 में हुई थी । 10 कमरे हैं ।महज 13 -14 वर्ष में यहां बना नया भवन अब जर्जर नजर आ रहा है ।यहां नए भवन की जरूरत है । दीवारों में दरारें आ गई है ।छत भी कमजोर होकर गिर रहा है ।
आज बैठक में बहुत विषय पर चर्चा हुई ।अच्छा लगा ।यहां जो समस्या है वह बडी समस्या आने वाले समय में हो सकती है वह भवन का ? अंग्रेजी शिक्षक अनिवार्य है और बहुत सारे विषय है ।
