
अंग्रेजी भाषा का सम्मान लेकिन मानसिकता का विरोधी :- ओपी चौधरी,हिंदी दिवस पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा
आप की आवाज
*अंग्रेजी भाषा का सम्मान लेकिन मानसिकता का विरोधी :- ओपी चौधरी
*हिंदी दिवस पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा
रायगढ़ :- विश्व हिंदी दिवस के दिन प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हिंदी हिंदुतानियो की पहचान है और यह भाषा हर हिंदुस्तानी के हृदय की अभिव्यक्ति है l ओपी ने हिंदी को हृदय से निकलने वाले शब्द निरूपित करते हुए कहा हिंदी देशवासियों के दिलो तक पहुंचने का माध्यम है l हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा भी है l हिंदी भाषा प्रेम का वो धागा है जिससे सारे देश को एका के सूत्र में आसानी से पिरोया जा सकता है l ग्लोबल भाषा के रूप में अंग्रेजी का सम्मान करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि वे मैकाले द्वारा प्रचारित अंग्रेजियत व अंग्रेजी मानसिकता के प्रबल विरोधी है l हिंदी दिवस पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति के विचारो कर्मो व व्यक्तित्व में निहित श्रेष्ठता से सफलता मिलती है l इस हेतु भाषा सरल माध्यम है l भाषाई बंधन से ऊपर उठकर, पूरे आत्मविश्वास के साथ कर्म करने से लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सकता है l