
आस्था की ज्योति से जगमगा रहा है टेगनही माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
*आस्था की ज्योति से जगमगा रहा है टेगनही माता का दरबार राज्य सहित दूसरे प्रदेशों से हजारों की तादाद में माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
गरियाबंद छुरा भूपेंद्र गोस्वामी
छुरा धाम में शारदीय नवरात्र में 769 आस्था.की ज्योति से माता का दरबार जगमगा उठा है। भक्तों द्वारा हजारों की संख्या में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किए हैं। माता की प्रति लोगों की अटूट आस्था है। जिसके चलते नवरात्र के चलते माता के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी है।
छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप उभर चुके माता टेगनही का.धामा. छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के पद्मावती कमल क्षेत्र प्रयागराज राजिम से 50 किलोमीटर की दूरी पर छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नयापारा के घने जंगलों पर पाहाडी.पर. स्थित है और हरी-भरी वादियों और यहां का विहंगम और मनोरथ दृश्य बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है माता का दरबार प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। यही वजह है कि राज्य सहित दूसरे प्रदेश के लोग हजारों की संख्या में लोग माता के दर्शन करने पहुंचते हैं।
टेगनही माता का दरबार रायपुर से 95 किलोमीटर
.नौ दिन. तक विशाल भंडारे का आयोजन
जय मां टेगनही विकास समिति और आम लोगों के सहयोग से टेगनही धाम मे नौ दिनों तक विशाल भंडारे का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है और इस नवरात्र में भी किया गया है। जिसमें आसपास के गांव पथरी, नयापारा, पिपराही, भरवा मुड़ा, बोरियाझर, कटेल,के ग्रामीण भंडारे में विशेष सहयोग कर रहे हैं
टेगनही समिति के सभी पदाधिकारियों श्रद्धालुओं और माता की सेवा में अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर रहे हैं