
नवगठित सारंगढ़ जिला के बरमकेला पुलिस पर लगा आदतन आरोपी को बचाने का आरोप…?? उच्च अधिकारियों से की गई शिकायत
आप की आवाज
*नवगठित सारंगढ़ जिले की बरमकेला पुलिस पर लगा आदतन आरोपी को बचाने का आरोप…??
*जिस थाने की पुलिस की भूमिका है संदिग्ध, उसी थाने में बुजुर्ग सिटीजन ने लगाई न्याय की गुहार…!!
*सिर्फ काउंटर केस बनाकर मामले की लीपापोती और विपक्ष को बचाने की कोशिश क्यों करता है बरमकेला थाना…?
*न्याय करेगा कौन???… नया जिला बनते ही सारंगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर उठाने लगे है सवाल???…!!
*बरमकेला पुलिस पर लगे आदतन अपराधी को बचाने का आरोप…?
सारंगढ़। नवगठित सारंगढ़ जिले की पुलिस के कारनामे जन चर्चा का विषय बन रहे हैं! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवगठित जिले में रसूखदारों का बोलबाला है, जिले की पुलिस को गौण खनिज का परिवहन करने वाले संचालकों ने आखिर मना ही लिया है, गाहे-बगाहे खनिज अमला छोटी मोटी कारवाही पर अपनी पीठ थपथपाते रहते हैं!
जबकि बिना रॉयल्टी ओवरलोड गाड़ियां सड़कों का सीना जख्मी कर धड़ल्ले से हाईवे पर निकलती है लेकिन मजाल है कि उनकी गाड़ियों को कोई रोक कर कार्यवाही कर दे जनाब???… वही सारंगढ़ नेशनल हाईवे से जुड़े होने के कारण जगह जगह पर ढाबों में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है!
*अभी बीते पखवाड़े में ही सट्टे का खबर प्रकाशित होने के बाद छोटी मोटी मछलियों को पकड़कर खानापूर्ति कर ली गई जबकि सरिया थाना क्षेत्र में एक लंबे अरसे से क्षेत्र के राजनीतिक रसूख रखने वाले एल्डरमैन द्वारा काउंटर में सट्टा खुलेआम खेले जाने की चर्चा आप ऐसा कैसे हो सकता है कि नवगठित जिलों की पुलिस को इन बड़े रसूखदार खाई वालों के कुंडली की जानकारी ना हो…???
*आखिर थाना प्रभारी क्यों बचा रहे आरोपियों को ? एक ऐसा मामला जिसमे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा देने के लिए पूर्व डीजीपी ने सख्त निर्देश देते हुए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया था, ऐसे मामलों में पुलिस विभाग का रवैया भी समझ से परे है।
