युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ सहप्रभारी नितिन नवीन का फूंका पुतला

आप की आवाज
युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ सहप्रभारी नितिन नवीन का  पुतला फूंका गया।
रायगढ़= 2 नवंबर 2022 मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंचे बीजेपी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नवीन के एक बयान पर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ गया, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इसे नितिन नवीन और भाजपा को छत्तीसगढ़िया विरोधी बताया है,औऱ पूरे प्रदेश भर में युवा कांग्रेस नेताओं को नितिन नवीन का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किये जाने का निर्देश दिया था।
       इसी तर्ज पर आज रायगढ़ में युवा कांग्रेस नेताओं जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में एवं प्रदेश महासचिव राकेश पांडे की उपस्थिति में नितिन नवीन का पुतला फूंका गया, युवा नेताओ ने अपने बयान में कहा कि भाजपा का चरित्र शुरू से ही छत्तीसगढ़ विरोधी रहा है, 15 सालों तक सत्ता में रही भाजपा ने छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को लेकर ओछी मानसिकता रखी और छत्तीसगढ़ के लोगों को हेय के दृष्टि से ही देखा है लेकिन आज जब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा, छत्तीसगढ़ की का मान बढ़ा रही है तो भाजपा के नेताओं के पेट में मरोड़ उठ रही है।
*छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक शासन करने के बाद भी छत्तीसगढ़ महतारी की एक प्रतिमा तो दूर एक आधिकारिक चित्र भी न बनवा सके लेकिन आज जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हम छत्तीसगढ़ियों की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान की प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा 22 सालों बाद पहली बार स्थापित की तब भाजपा ने एक बार फिर अपना छत्तीसगढ़िया विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है, भाजपा सहप्रभारी नितिन नवीन का बयान उनके छत्तीसगढ़ विरोधी होने पर मुहर लगाता है।
*आशीष ने आगे कहाँ की  रायगढ़  युवा कांग्रेस भाजपा सह प्रभारी के बयान की घोर निंदा करती है और उन्हें इस बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी पड़ेगी वरना युवा कांग्रेस आगे उनके खिलाफ औऱ भी उग्र रूप में उनका विरोध करेगी।
     पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष रानी चौहान जी, नगरपंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग जी ,ब्लॉक अध्यक्ष वासु प्रधान जी,महामंत्री सौरभ अग्रवाल जी, संयुक्त महामंत्री रजत गोयल जी ,संयुक्त महामंत्री सत्यप्रकाश शर्मा जी ,नारायण धोरे जी गणेश घोरे जी ,आशीष केसरी जी ,मनीष देवांगन जी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन,विधानसभा अध्यक्ष जग्गू ठाकुर जी तारा श्रीवास सोनू पुरोहित ने उक्त बयान की निंदा करते हुए पुतला दहन में शामिल हुए।
      उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुजॉय राय एवं दिन निराला, महासचिव अनमोल अग्रवाल,महासचिव अनुराग गुप्ता,महसचिव दिनु देवांगन,महसचिव लोकेश देवांगन,महासचिव तरुण गोयल,महसचिव दुलाल शर्मा,मीडिया संयोजक हर्ष भट्ट,रितेश तिवारी,अनुज बानी,विवेक साहू,वैभव चौबे, समीर, मनीष चौहान, आदिल खान,अकील आफ़ताब, जितेंद्र पटेल,विकाश पटेल,तुषार गुप्ता,कृष्णा साहू,दीपक मैत्री, कौसल मैत्री, गीता नायक,सत्यभामा सिंह,राहुल यादव,गगन सोनी,शामिल रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button