
खाघ विभाग के अलावा कई अन्य चुनिदा विभाग के अधिकारी अंगद के पैर की तरह जिले में वर्षो से जमे हुए, कोई नहीं ले रहा इनका खोज खबर
रायगढ़। खाद्य विभाग के कुछ अधिकारियों के अलावा जिला कलेक्टर के चुनिंदा विभागों में अधिकारी कर्मचारी और बाबू कई कई वर्षों से अंगद की पैर की तरह जमे हुए हैं अंगद ने तो अपना पैर खुद हटा लिया था लेकिन यह अधिकारी हटने को तैयार नहीं है तबादला के बावजूद भी जाने को तैयार नहीं है यहीं रायगढ़ में ही जमे हुए हैं
जबकि जबकि प्रदेश सरकार की तबादला एक्सप्रेस समय-समय पर चलती रहती है इसके बावजूद भी खाद्य विभाग सहित जिला कलेक्टर के कई ऐसे विभाग हैं जिनके अधिकारियों पर तबादला एक्सप्रेस का कोई असर नहीं पड़ता और कई वर्षों से यहां पर जमे हुए हैं और ना ही रायगढ़ छोड़कर जाना चाहते हैं
मिली जानकारी के अनुसार कुछ ऐसे अधिकारी भी हैं जिन्होंने रायगढ़ ना जाने के लिए कुछ भी तरीका अपनाने को तैयार रहते हैं वही ऐसे भी अधिकारी हैं जिन्होंने अब रायगढ़ छोड़कर जाने की भी नियत नहीं है और जाते भी हैं तो कुछ ही महीनों में वापस आ जाते हैं वहीं खबर यह भी है कि कुछ अधिकारियों ने तो यहां पर अपना मकान भी बनवाकर रहना चालू कर दिया है हालांकि मकान बनाना और रहना किसी का किसी का खुद का निर्णय है लेकिन जिस तरह से रायगढ़ में खाद्य विभाग सहित कुछ चुनिंदा विभाग के अधिकारी अपने तो काम नहीं करते वहीअपने अन्य सहयोगी कर्मचारियों को भी काम करने से रोक देते है जिससे जिससे कलेक्ट्रेट कई विभागों में कामकाज प्रभावित हो रहा है वही कलेक्ट्रेट में काम काज के लिए कलेक्ट्रेट के भिन्न-भिन्न विभागों में आने वाले लोगो को बार-बार दूरदराज से आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना है कि अंगद की पैर की तरह जमे अधिकारियों पर प्रदेश सरकार की कब तबादला एक्सप्रेस मेहरबान होगी और वर्षों से वर्षों से जमे अधिकारियों को रायगढ़ छोड़कर दूसरों जिले में जाकर काम करने का मौका मिलेगा।