महापौर ने कराया छतीसगढ़िया ओलंपिक नगरीय क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

आप की आवाज
*महापौर ने कराया छतीसगढ़िया ओलंपिक नगरीय क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*विधायक प्रकाश नायक के उपस्थिति में फाइनल मैच के साथ 10 नवम्बर को होगा समापन*
रायगढ़ =छतीसगढ़िया ओलंपिक नगरीय क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता रायगढ़ स्टेडियम में तीन खेलो पर वर्ग वॉर एवं समय वॉर नगर निगम के महापौर जानकी काट्जू एवं डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव तथा एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव,अमृत काट्जू अधिकारी कर्मचारी खेल शिक्षक और प्रतियोगियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसका समापन 10 नवम्बर को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष फाइनल मैच के साथ किया जाएगा।।
6 अक्टूबर से प्रारंभ हुई छतीसगढ़िया ओलम्पिक को 6 जनवरी तक 6 चरणों मे स्पर्धा कराई जाएगी उसी कड़ी में आज 9 नवम्बर को कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत जोन वाइस प्रतियोगिता कराया गया प्रतियोगिता में 18 वर्ष  से 40  और 40 से ऊपर के लिये महिला पुरुष शामिल हुई। जिसमें कबड्डी पिट्ठुल और खोखो कराया गया।इन खेलों में प्रतियोगियों को खेल अनुसार समय दिया गया था उसी अनुसार से प्रतियोगिता वर्ग वॉर और समय वॉर संपादित हुआ।कार्यक्रम दौरान भारी सख्या में खिलाड़ी,शहरवासी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि छतीसगढ़िया ओलंपिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खेल संस्कृति को बढ़ावा देने आरम्भ कराया गया है जो 6 चरण में हो रहा है और साकार होता भी दिख रहा है क्योंकि बच्चे महिला पुरुष पूरी तन्मयता के साथ भाग ले रहे है।आज क्लस्टर स्तरीय पर अलग अलग जोन के खिलाड़ी 3 खेलो में भाग लिए। कल 10 तारीख को इसका समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button