
आप की आवाज
*विभिन्न प्रदेशों से छत्तीसगढ़ पहुँचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओ प्रभारी डॉ.पलक वर्मा एवं अन्य सहप्रभारीयो के आव्हान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश में युवा कांग्रेस के द्वारा पूरे प्रदेश में 12 नवम्बर से 19 नंवबर तक (100 किलोमीटर) भारत जोड़ो यात्रा पदयात्रा की रूप में की जानी है।
उसी तारतम्य में कल जिला युवा कांग्रेस के नेताओ के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी में उक्त पदयात्रा के संबंध में भारत जोड़ो यात्रा को सुचारू रूप से सम्पन्न करने रूप रेखा तैयार करने के लिये बैठक रखी गई,युवा नेताओ की इस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा रायगढ़ के संबंध में यह तय हुआ कि रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस शहर के द्वारा रायगढ़ को चार जोन ढिमरापुर ,जूटमिल,चक्रधर नगर, कोतरा रोड में में विभक्त कर एवं ग्रामीण अंचल में पुसौर,पूर्वांचल, सरिया में एक एक दिन यह पदयात्रा सम्पन्न करेगी,साथ ही उक्त यात्रा समापन तिथि 19 नवम्बर को शहर के मध्य भृमण कर समाप्त होगी।
युवा कांग्रेस नेताओं ने बताया कि उनके नेता राहुल गाँधी जी भारत को एक नई दिशा देने नफ़रत को छोड़ एक आपसी भाई चारे औऱ सद्भावना को कायम करने एक लंबी पदयात्रा को निकल पड़े है,औऱ उक्त भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ नही आ रही है,तो उनका अनुशरण करते हुए युवा कांग्रेस द्वारा इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है,युवा कांग्रेस नेताओं ने आम जन को भी बड़ी संख्या में इस यात्रा से जुंडने का आव्हान किया है।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि समस्त विभक्त किये गए जोन में जिला युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है, सभी मजबूत पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में उक्त पदयात्रा को सम्पन्न करेंगे।
उक्त बैठक प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डे जी की उपस्थिति औऱ मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सुजॉय रॉय जी,उपाध्यक्ष आशीष यादव जी, उपाध्यक्ष अज़हर हुसैन जी उपाध्यक्ष दिन निराला जी
महासचिव अनमोल अग्रवाल जी, महासचिव अनुराग गुप्ता जी,महासचिव दिनु देवांगन जी,महसचिव अखलाख खान जी,महासचिव प्रीतम पंडा जी,महासचिव तरुण अग्रवाल जी,महासचिव रतन कन्हेरे जी की मौजूदगी में संपन्न हुई।














