
शासकीय महाविद्यालय लवन में विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता दौड़ का किया गया आयोजन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन में विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया।
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय पेय जल एवम् स्वच्छता विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ जय नारायण केशरवानी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा शौचालय और स्वच्छता से संबंधित जागरूकता के प्रसार के लिए दौड़ आयोजित की गई। स्वयंसेवकों ने ग्राम कोलिहा में ग्राम संपर्क अभियान कर खुले में शौच निषिद्ध रखने और शौचलय के मानवाधिकार को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। स्वयंसेवकों द्वारा ट्विन पिट शौचालय निर्माण के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया।