
बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 6.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 50/1
3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था। टीम इंडिया पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर हार्दिक की कप्तानी में खेल रही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बे-ओवल माउंट माउंगनुई में खेला जा रहा है, जहां न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन और रिषभ पंत ने पारी की शुरुआत की। फिलहाल बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। खेल रोके जाने तक भारत ने 6.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं।
ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन रिषभ पंत संघर्ष करते नजर आए। पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवाओं से सजी टीम के पास मौका है कि वह वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भूलाकर फैंस को जीत का तोहफा दे। हार्दिक के लिए यह सीरीज बतौर कप्तान इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उन्हें स्थायी तौर पर टी20 की कमान देने की चर्चा है। ऐसे में यह सीरीज उनके साथ-साथ टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट के भविष्य के लिए भी काफी मायने रखेगा।टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेलने वाले युजवेंद्र चहल को इस मैच में मौका दिया गया है।
भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।