जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत लोरो और तोरा के पंचायत सचिव  को तत्काल प्रभाव से  किया निलंबित

जशपुरनगर 26 नवम्बर 2022/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव ने बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोरो के सचिव   मंगतु राम और ग्राम पंचायत तोरा के सचिव  राम श्रवण यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। और निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बगीचा निर्धारित किया गया है।
      उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक जिला स्तर में भाग लेकर कॉलेज की छात्रा सहित महिला प्रतिभागीयों के साथ वापस अपने ग्राम पंचायत लौटते समय गाड़ी रोककर शराब का सेवन करते हुए पाये जाने के कारण श्री मंगतु राम एवं श्री रामश्रवण का उक्त कृत्य छ.ग.पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 03 के विपरीत है। अतएव  मंगतु राम पंचायत सचिव लोरो एवं  राम श्रवण पंचायत सचिव तोरा जनपद पंचायत बगीचा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button