भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार


लैलूँगा।। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के पश्चात छत्तीसगढ़ में भानुप्रताप पुर उपचुनाव में अपने टीम के साथ लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार घोटिया गांव पहुंचे वहां की जनता अपने बीच इतने सरल और सहज विधायक को पाकर भाव विभोर हो गई विधायक चक्रधर सिदार विगत कई दिनों से धुआंधार प्रचार कर रहे हैं वे सीधे जनता से मिल रहे हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियों को अपनी क्षेत्रीय भाषा गुरतुर बोली छत्तीसगढ़ी में समझा कर रूबरू हो रहे हैं प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी सरकार है हमारे मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपनी पहचान पूरे भारत देश में बना रहा है यह बहुत गौरव की बात है कि हम उस पार्टी से जुड़े हैं जिस पार्टी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई से लेकर स्वतंत्र भारत में भी दुश्मनों को लोहे के चने चबावा विगत 15 साल के कुशासन में छत्तीसगढ़ पिछड़ रहा था छत्तीसगढ़ की जनता ने सोचा देखा समझा और स्पष्ट बहुमत देकर भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक सशक्त और मजबूत सरकार चलाने का हमें अवसर दिया हम जनता के आभारी हैं यहां से हमारे भाई विधायक मनोज मंडावी को यहां की जनता ने चुनकर भेजा था और वह भी बहुत ही कार्यकुशलता के साथ कार्य कर रहे थे पर नियति के आगे हर इंसान को झुकना पड़ता है उनका हृदयाघात होने से आसमायिक स्वर्गवास हो गया आज उनके द्वारा जो अधूरे कार्य रह गए थे उसे पूरा करने के लिए उनकी धर्मपत्नी सावित्री मनोज मंडावी आपकी सेवा के लिए आगे आई हैं और मैं भी हाथ जोड़कर यहां की जनता से अपील कर रहा हूं स्वर्गीय मनोज मंडावी ने आपके लिए जो काम किया और उन्होंने जो सोचा था वो काम नहीं हो पाए आपकी सेवा अधूरी रह गई तो आपकी सेवा के लिए उनकी धर्मपत्नी को आप आशीर्वाद दीजिए और आने वाले 5 तारीख को पंजा छाप में बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से जीत दिलाये यही आप लोगों के द्वारा स्वर्गीय मनोज मंडावी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी उनके साथ वहां के सरपंच जनप्रतिनिधि पार्टी प्रमुख व भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का सैलाब चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button