साहब मेरे साथ धोखा हुआ है मेरे आधार कार्ड का दुरूपयोग कर जी. एस. टी. की बड़ी रकम हड़पने साजिस की आशंका…. आकाश जोगी


रायगढ़।। शहर में एक बार फिर ऑन लाइन ठगी का मामले की घटना को ताज़ा कर दिया है लेकिन इस बार कुछ हट कर

आया है पार्थी ने पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद किया है साहब मेरे साथ मेरे आधार कार्ड का उपयोग कोई और कर रहा है और मेरे नाम से जीएसटी भी ले लिया है पूरा मामला रायगढ़ मे आधार कार्ड के दुरूपयोग करने का सामने अस्या है!जिसकी शिकायत लेकर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शरण मे पहुँच है!
शिकायतकर्ता आकाश जोगी पिता राजेश जोगी पता कोटरा रोड शोनिया नगर वार्ड न. 40 रायगढ़ ने आरोप लगाया है की गौरी शंकर मंदिर मोड़ के सामने सांई नाथ फ़ास्ट फूड सेंटर का संचालन करता है! उस वक्त उसे 1100 वॉल्ट का झटका लगा ज़ब रायगढ़ जी. एस. टी. कार्यालय से आये कुछ व्यक्तियों ने उसके आधार को जी. एस. टी. से लिंक कर जी. एस. टी. नंबर लेकर उसका उपयोग आकाश ट्रेडर्स के नाम पर होने की सूचना दी गई और जी. एस. टी. नंबर से सम्बंधित जानकारी चाही गई!क्यों की उस जी. एस. टी. नंबर से एक बड़ी रकम एक से डेढ़ करोड़ की जी. एस. टी. रकम की आपलाई की गई है!

तब प्रार्थी आकाश जोगी ने बताया की उसने कभी आधार लिंक या जी. एस. टी. नंबर की मांग की ही नहीं है और मेरा व्यवसाय इतना बड़ा नहीं की मुझे जी. एस. टी नंबर की जरुरत हो! प्रार्थी के कहे अनुसार जनवरी 2021 मे नगर निगम के समक्ष स्टील काउंटर हेतु आवेदन दिया था जिसमें केनरा बैंक हांडी चौक रायगढ़ द्वारा लोन की राशि 86000 रूपये स्वीकृत किया गया था!
वही प्रार्थी अपने आधार के दुरूपयोग होने करने का आरोप किसी चीनू अग्रवाल वर्फ विशेष अग्रवाल पर जताते हुवे कहा की उसने नगर निगम रायगढ़ मे अपने व्यवसाय के लिए एक ठेला लेने अप्लाई फार्म भरा था जिसमे फ़ाइल फार्मेल्टी मे इसने अपना आधार कार्ड लगाया था प्रार्थी के अनुसार उसके आधार पर उसके बचपन की फोटो लगी थी!जिसे बदलवा कर आधासर अपडेट करने चीनू अग्रवाल वुर्फ विशेष अग्रवाल को दिया था और बहोत दिनों से विशेष अग्रवाल उसे उसका आधासर कार्ड वापस नहीं दे रहा था प्रार्थी ने किसी तरह अपना आधार तो वापस पा लिया!लेकिन उसके आधार का दुरूपयोग कर एक बड़ी जी. एस. टी. रकम की अप्लाई लगभग एक से डेढ़ करोड़ रूपये की मांग की बात भी सामने ऐसी और एक 100 रूपये के स्टाम्प मे एक सहमति पत्र जिसमें लिखा है की राजेश जोगी मै अपनी सारी जमीन जायदात अपने पुत्र आकाश जोगी के नाम कर रहा हु उस स्टाम्प मे प्रार्थी द्वारा अपने और अपने पिता के हस्ताक्षर को भी फर्जी होना बताया है और इस मामले की जानकारी मिलने बाद से अब तक भयभीत और चिंतित है इस मामले का पूरा सच पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button