
इंस्पायर अवार्ड का आयोजन:सोनम का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन
रायगढ़।। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी बी बाखला के कुशल नेतृत्व में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड का आयोजन रायगढ़ में किया गया। इसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया की सोनम जायसवाल 9वीं के छात्रा ने वूमन इम्पावरमेंट पर आधारित एक ऐसा जैकेट बनाया। जिससे महिलाएं पहन कर सुरक्षित महसूस करेंगी। इस जैकेट में अदृश्य इलेक्ट्रिक सर्किट है जिसे अगर कोई छूना चाहे तो उसे करंट लगेगा। इसकी मदद से महिलाएं कहीं भी अकेले निडर होकर सफर कर पाएंगी। इस मॉडल में एक अलार्म भी है जिसे बजाने पर आस-पास के लोगों का ध्यान आकर्षित होगा। जिला नोडल अधिकारी इंस्पायर अवार्ड दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि रायगढ़ जिले से कुल 117 प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें 10 प्रतिभागियों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। खरसिया बीईओ एलएन पटेल, आरएन नागवंशी व गाइड टीचर ज्योति पटेल द्वारा सोनम को बधाई दी गई।