
आईएसबीएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा गरियाबंद आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में विज्ञान संकाय द्वारा प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे डाॅ.काॅती साहू , सांख्यिकीविद उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की छाया चित्र की पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुआ। मुख्य वक्ता ने महान गणितज्ञ रामानुजन को याद करते हुये दैनिक जीवन मे सांख्यिकी के महत्व को समझाया तथा चिकित्सिकीय क्षेत्र में गणित की सहायाता से प्राप्त डाटा का उपयोग करना बताया । विश्वविद्यालय के कूलपति ने श्री रामानुजन की गणित के प्रति समर्पण भाव से सिख लेते हुये अपने जीवन एवं शिक्षा मे उतारने के लिये छात्र-छात्राओं को प्ररित किया तथा कूलसचिव ने वैदिक गणित के चार सुत्रो के बारे में बताया जिसका प्रयोग कर गणित को सरल बना सकते हैं । छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने गणित व राजनिति विज्ञान के मध्य संबंध बताते हुए कहा कि बिना गणित के राजनीति नहीं होती। अकादमिक अधिष्ठाता ने पावर पाइंट के माध्यम से रामानुजन के जीवन परिचय को समझाते हुए गणित दिवस के इतिहास के बारे में बताया विज्ञान संकाय के विभागाघ्यक्ष द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान में गणित के उपयोग को समझाया । गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक ने विडियो प्रदर्शन कर गणित कि महत्व को विद्यार्थियो को बताया । इस अवसर पर पोस्टर व माॅडल प्रदर्शनी प्रतियागिता का आयोजन किया गया। माॅडल प्रतियोगिता मे प्रथम प्रेमलाल सेन बीसीए प्रथम वर्ष , द्वितिय स्थान तरंगिनी भोई व तृतिय स्थान रीद्धि कहार बीएससी अंतिम वर्ष रही, इसी प्रकार से पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किशन देवांगन ,द्वितीय स्थान दिलेष सोम बीएससी द्वितीय एवं कैलाश बीएससी तृतीय तथा तृतीय स्थान तरंगिनी भोई बीएससी अंतिम वर्ष को प्राप्त हुआ । अंत में विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया । उक्त कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।