
मानव सेवा के लिए मिसाल पेश कर रहा पुलिस जवान डिग्रीलाल नंद,गरीब परिवारों में बांटे गर्म वस्त्र
महासमुंद:- जिले के सराईपाली थाने में पदस्थ आरक्षक डिग्रीलाल नंद एक तरफ दिन-रात अपने कर्तव्य में डटा रहता है वहीं दूसरी तरफ समय मिलते ही मानव सेवा का कार्य भी करते है। अपनी इन्हीं कार्यो की बदौलत पुलिस जवानों के लिए आरक्षक डिग्रीलाल एक आदर्श बन गया है। डिग्रीलॉल नंद छत्तीसगढ़ चौहान सेना के सरक्षक के पद पर कार्यरत है
पुलिस जवान डिग्रीलाल नंद ने ठंड से बचने गरीब परिवारों को गर्म वस्त्र वितरित किये।
बता दे कि इससे पहले भी डिग्रीलाल नंद जो मानव कल्याण के कई कार्य कर लोगों की मदद कर चुके है जहां उन्होंने बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक बेटी को गोद लिया है साथ ही 2 अनाथ बच्चे सागर और शुभम की भी जिम्मेदारी लेकर उनकी शिक्षा दीक्षा कर रहे है साथ ही कोरोना कॉल में डिग्री लाल नंद द्वारा गरीब परिवारों को राशन भी पहुंचाया गया और जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।