
दूसरी बार चयनित राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमकुम ध्रुव का नगर पंचायत ने किया सम्मान
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र =8815207296
छुरा राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए दूसरी बार चयनित नगर की खेल प्रतिभा कुमकुम ध्रुव का जनपद पंचायत छुरा में विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया विदित हो कि 40 किलोग्राम भार वर्ग में सब जूनियर महिला प्रतिभागी कुमकुम ध्रुव इससे पूर्व भुनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए थी। इस बार 28 दिसंबर से 7 जनवरी तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुनः चयन हुआ है जिन्हें विकास ध्रुव ने स्पोर्ट्स शूज व कुलेश्वर मरकाम ने टी-शर्ट प्रदान कर शुभकामनाएं दिया। प्रमोद कुमार ठाकुर कोच एवं मार्गदर्शक जिनके मार्गदर्शन में या खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची जनपद की ओर से प्रतिनिधि अतिरिक्ति सीईओ आर के ध्रुव कया राम यादव कारोपण अधिकारी,समाजसेवी शीतल ध्रुव,प्रधानमंत्री आवास समन्वयक हर्षा वर्मा,गोपाल ध्रुव,सरपंच केदार ध्रुव,कपिल ध्रुव,पीटीआई वेदराम ध्रुव,मिश्रीलाल,विकास सोनी,आदि उपस्थित थे इस बार चयनित होने पर कुमकुम गरियाबंन्द जिला के भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष यशवंत यादव सचिव हीरालाल साहू,कोषाध्यक्ष भोलेशंकर जायसवाल,जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज धुर्वा,पुनितराम ठाकुर,प्रार्चाय कृष्ण कुमार साहू,पीटीआई डिमेश्वर कुमार बीएमओ डॉक्टर कीर्तन साहू, शिवदर्शन ध्रुव,संजय ध्रुव,प्रार्चाय एन सी साहू,नगरवासी आदिवासी एवं खेल से जुड़े हुए खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।