
औराभांठा एनएसएस शिविर में उत्सव का माहौलपुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग के कार्यकम के साथ प्रबुद्धजनों का प्रेरक उद्बोधन
रायगढ़ । शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना का ‘नरवा गरवा घुरवा बारी के विशेष संदर्भ में ग्रामीण विकास के लिए युवा’ विषय पर केंद्रीय सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम औराभांठा के चतुर्थ दिवस शिविर स्थल में उत्सव का माहौल रहा ।
स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः कालीन जागरण प्रभातफेरी निकालने के बाद योग एवं व्यायाम किया गया तत्पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम के मुख्य बस्ती में नालियों की सफाई कर श्रमदान किया एवं बौद्धिक परिचर्चा में रायगढ़ से पहुंची पुलिस विभाग के अधिकारी श्रीमती नीकिता तिवारी मिश्रा डीएसपी रायगढ़ एवं कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव अपने स्टाफ सदस्य आरक्षक द्वय हरीशंकर नायक एवं सुरेंद्र भगत के साथ पहुंचकर छात्र- छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपायों पर जानकारी दी एवं पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों व कानून की भी जानकारी एनएसएस के स्वयंसेवकों को दी गई I शिविर स्थल में गुरुवार को रायगढ़ जिला के प्रतिष्ठित योग आचार्य एवं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. शशिभूषण नायक ने स्वयंसेवकों को योग के लाभ एवं इससे जीवन में स्वास्थ्य रक्षा की उपयोगिता को लेकर अपना प्रेरक मार्गदर्शन दिया डॉ.शशि भूषण नायक के साथ पहुंचे ग्राम कोड़ाताई के भीमसिंह मद्रासी द्वारा कराओके संगीत के साथ अपनी सुमधुर गीत प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य मनोरंजन किया ।आज के विभिन्न कार्यक्रमों में ग्राम के पूर्व सरपंच लोचन प्रसाद पटेल, प्रदीप पटेल,एनएसएस के पूर्व वालेंटियर कु.उमा पटेल, छबीलाल, मुरलीधर, जयनंद चित्रसेन, विद्याधर, युवराज पटेल,श्याम लाल पटेल चौक लाल पटेल त्रिलोचन, यादराम एवं ग्रामीण जनों की विशेष सहयोग के साथ एनएसएस वॉलिंटियर्स की सक्रिय भूमिका रही। शिविर स्थल एवं आसपास के दीवारों पर कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल एवं स्वयंसेवकों द्वारा वॉल पेंटिंग कर स्लोगन लिखते हुए विभिन्न प्रकार से जागरूकता का संदेश ग्राम वासियों को दिया गया।शिविर में तारापुर के सेवानिवृत्त शिक्षक हरिशंकर पटेल प्रधान पाठक कुमार साहू वरिष्ठ लेखापाल केतन प्रसाद पटेल सहायक ग्रेड 3 श्रीमती सरिता पटेल कार्यक्रम सहायक के रूप में मनोज कुमार पटेल की भी विशिष्ट उपस्थिति रही ।
लोगों को जागरूक करने में आगे रहे एनएसएस वॉलिंटियर्स – नीकिता
उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीकिता तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना को एक बेहतर मंच बताते हुए इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की शिक्षा प्राप्त होने के कारण इससे जुड़ने का आह्वान किया तथा यातायात सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि विषयों को लेकर एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया । कोतरा रोड के थाना प्रभारी गिरधारी साव ने सड़क दुर्घटना के लिए नशा कर के गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल में बात करने जैसे कारणों को गिनाते हुए इस विषय पर सतर्क रहने और ऐसा न करने का सुझाव दिया तथा अन्य लोगों को भी इस विषय पर समझाइश देने एनएसएस स्वयंसेवकों को आग्रह किया ।
*सबसे बड़ी शिक्षा व्यवहार में सुधार -खोडियार *
बौद्धिक परिचर्चा के द्वितीय सत्र में रायगढ़ से पहुंचे सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पी.एस. खोडियार द्वारा छात्र छात्राओं को अपने व्यवहार सुधारने और चरित्र निर्माण की दिशा में काम करने का आह्वान किया उनके साथ पहुंचे सेवानिवृत्त प्राचार्य सुश्री कल्याणी मुखर्जी एवं सेनि डाक अधिकारी एवं रंगकर्मी शिवानी मुखर्जी ने भी अपना वक्तव्य देकर छात्रों को प्रेरित किया ।
विज्ञान के सिद्धांतों का बताया प्रैक्टिकल ज्ञान
प्रथम संस्था के कोऑर्डिनेटर ने दिया वैज्ञानिक टिप्स
विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को व्यवहार के माध्यम से शिक्षा देते हुए प्रथम संस्था के कोऑर्डिनेटर राजेंद्र साहू ने छात्र-छात्राओं को हवा के दबाव दृष्टिभ्रम एवं चुंबकीय शक्ति से संबंधित विभिन्न विषयों को प्रायोगिक रूप से प्रेक्टिकल करके बच्चों को दिखाकर सिखाया जिससे बच्चे बहुत ही अधिक उत्साहित हुए ।सायंकाल में कोंडतराई के कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल द्वारा विभिन्न प्रकार के तालियों एवं एनएसएस खेलों के बारे में मनोरंजक तरीके से जानकारी बताया गया वहीं जिला पंचायत रायगढ़ में पदस्थ चंद्रकांत जायसवाल द्वारा मनोरंजक खेलों और ज्ञानवर्धक विषयों पर जानकारी दी गई ।
*समाज कत्याण विभाग द्वारा बेहतर कार्यक्रम की प्रस्तुति *…
चतुर्थ दिवस की अंतिम सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से कलापथक कलाकारों की टीम पहुंचकर भारतमाता वाहिनी के माध्यम से नशामुक्ति जागरूकता रैली का कार्यक्रम तथा वरिष्ठ कलापथक कलाकार सुशील सिंह, उग्रसेन पटेल एवं नवरतन सिंह बिंझवार के संगत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल की गीत संगीतमय प्रस्तुति से भी उपस्थित जन झूमने को विवश हो गए वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा विभिन्न विषयों पर केन्द्रीत नृत्य प्रहसन लोकनृत्य नाटक के माध्यम से संदेश परख प्रस्तुति दी गई ।



