
छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने गुरुवार को वसूलीबाज हेड मास्टर (प्रधान पाठक) को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी झूठी शिकायतें करता फिर वापस लेने के लिए रुपयों की वसूली करता था। पुलिस ने उसे सहायक औषधि नियंत्रक की विभागों में शिकायत करने और फिर वापस लेने की एवज में दो लाख रुपये मांगने के मामले में पकड़ा है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव में सहायक औषधि नियंत्रक के पद पर संजय सिंह झड़ेकार कार्यरत हैं। उनके खिलाफ अलग-अलग विभागों में शिकायत की गई थी। इसे लेकर वह काफी परेशान था। इसी बीच उसके पास ग्राम बखरूटोला निवासी जाकेश साहू का कॉल आया। जाकेश ग्राम पैरीटोला स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर है। आरोप है कि उसने शिकायत वापस लेने के लिए दो लाख रुपयों की मांग की।
दोनों के बीच हुई बातचीत को संजय सिंह ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद थाने में शिकायत कर दी। जांच के बाद पुलिस ने 24 जनवरी को एफआईआर दर्ज कर ली। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी जाकेश साहू भाग निकला है। इसके बाद गुरुवार को उसके घर पहुंचने की सूचना मिली। इस पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।