Suspend :- एक मछली के कारण, थाना प्रभारी, और चालक सस्पेंड, SP ने किया निलंबित, थाना प्रभारी ने 6000 फ़ोन पे, और सिपाही ने लिया था 2000 नगद??

गिरिडीह के डुमरी थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो और एक जवान को एसपी अमित रेणु ने सस्पेंड कर दिया है. थाना प्रभारी और जवान पर मछली गायब करने और जब्त वाहन को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगा था. एसपी ने यह कार्रवाई मछली के पिक अप वैन के ड्राइवर की लिखित शिकायत और वीडियो को वायरल करने को लेकर की. दो दिन पहले डुमरी में मछली लदा एक पिक अप वैन पलट गया था.

इससे संबंधित वीडियो भी सोसल मीडिया पर तेजी से वायर हुआ था. वीडियो में थाना के चालक और थाना प्रभारी भी दिख रहे थे. इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने आरक्षी चालक को तत्काल सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की. मछली लदे वाहन के चालक बिहार के मोतिहारी के जितेंद्र यादव ने एसपी को आवेदन दिया था.

उसने अपने आवेदन में कहा था कि 26 जनवरी को पिक अप वैन (बीआर-06जीइ-9308) बंगाल से 10 क्विंटल से अधिक मछली लोड कर मोतीहारी जा रहा था. 27 जनवरी की सुबह कुलगो टोल प्लाजा से पार करने के दौरान ट्रक से बचने के क्रम में पिक अप वैन पलट गया और मछलियां सड़क पर गिर गयी. ग्रामीणों ने दो क्विंटल मछली लूट ली. कुछ देर बाद डुमरी थाना पुलिस वहां पहुंची और बची मछली को वाहन पर रखवा कर थाना ले आयी.

डुमरी थाना प्रभारी से गुजारिश करने के बाद भी ड्राइवर की बातें नहीं सुनी गयी. इसके बाद थाना परिसर से बची हुई मछलियां गायब करा दी गयी. थाना प्रभारी ने बाद में जब्त गाड़ी को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की. फोन पे से दिये गये एक एकाउंट नंबर पर छह हजार रुपये भेजने को कहा. ड्राइवर ने छह हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांसफर भी किया, फिर थाना प्रभारी ने अधिक रुपये की मांग की और पिक अप वैन के चालक और खलासी के साथ बदतमिजी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button