
भाजपा नेताओं की हत्या पर छत्तीसगढ़ DGP जुनेजा ने एनआईए को लिखा पत्र, जांच की मांग:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। भाजपा नेताओं की बस्तर में हुई निर्मम हत्या पर आज बीजेपी जगदलपुर आईजी ऑफिस का घेराव करने वाली है। बीजेपी ने इसकी बड़ी तैयारी कि है।
इसके पूर्व ही छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखकर बीजेपी नेताओं की हत्या की जांच पर मांग करते हुए पत्र लिखा है।
बस्तर में विगत सप्ताह तीन जन प्रतिनिधियों की हत्या हुई थी। माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में हैं। नक्सली “नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है।